भारतीय सेना ने लद्दाख के डेमचोक से चीनी सैनिक को किया गिरफ्तार, प्रोटोकॉल के तहत होगी वापसी!
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चीनी सैनिक से कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए है। फिलहाल भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि आखिर चीनी सैनिक भारतीय इलाके में क्या कर रहा था ?
लद्दाख। पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी तनातनी के बीच भारतीय सेना ने चीन की पीएलए के एक सैनिक को गिरफ्तार किया है। पीएलए का सैनिक लद्दाख के डेमचोक सेक्टर से पकड़ा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किया गया पीएलए के सैनिक कॉरपोरल रैंक का बताया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: लद्दाख गतिरोध पर बोले शाह, हमारी एक इंच जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर सकता
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चीनी सैनिक से कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए है। फिलहाल भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि आखिर चीनी सैनिक भारतीय इलाके में क्या कर रहा था ? सूत्रों ने बताया कि प्रोटोकॉल के तहत गिरफ्तार किए गए चीनी सैनिक को चीन को सौंपा जाएगा।
इसे भी पढ़ें: LAC पर शांति अत्यधिक बाधित, भारत-चीन संबंधों पर पड़ रहा असर: जयशंकर
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने लद्दाख के चुमार-डेमचोक इलाके में एक चीनी सैनिक को पकड़ा। उसने अनजाने में भारतीय इलाके में प्रवेश किया होगा। नियत प्रक्रिया का पालन करने के बाद स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार उसे चीनी सेना को वापस कर दिया जाएगा।
Chinese soldier apprehended by security forces in Chumar-Demchok area of Ladakh. He might have entered Indian territory inadvertently. He will be returned to Chinese Army as per established protocol after following due procedure: Sources pic.twitter.com/i23MjkNyqA
— ANI (@ANI) October 19, 2020
अन्य न्यूज़