राजस्थान में बोरवेल में गिरे बच्चे की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 12 2024 9:24AM
पुलिस ने बताया, ‘‘ बच्चे को उन्नत जीवन रक्षक प्रणाली वाली एंबुलेंस में जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’
राजस्थान के दौसा जिले में 150 फुट गहरे बोरवेल में गिरे पांच वर्षीय आर्यन जिंदगी की जंग हार गया। लगभग 55 घंटे के बचाव अभियान के बाद आर्यन को बुधवार देर रात बोरवेल से बाहर निकाला गया और बेहोशी की हालत में एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया, ‘‘ बच्चे को उन्नत जीवन रक्षक प्रणाली वाली एंबुलेंस में जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’ दौसा जिले के पापडदा थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर पांच वर्षीय आर्यन खेत में खुले बोरवेल में गिर गया था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़