रविवार को वाराणसी दौरे पर आ रहे मुख्य सचिव और डीजीपी, चुनाव की तैयारियों का करेंगे निरीक्षण

Chief Secretary and DGP visiting Varanasi tomorrow
आरती पांडे । Jan 8 2022 6:32PM

मंदिर में दर्शन पूजन एवं निरीक्षण के बाद कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर के निरीक्षण दौरे पर भी जायेंगे, जिसके बाद करीब 5:30 बजे मुख्य सचिव और डीजीपी वापस लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। उनके आगमन की तैयारियों में सभी अधिकारी जुट गए हैं।

वाराणसी।कल रविवार को उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्य सचिव डॉ. दुर्गा शंकर मिश्र और डीजीपी मुकुल गोयल एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे है। अपने करीब सात घंटे के काशी दौरे पर सचिव और डीजीपी बनारस में विधानसभा चुनाव की तैयारियोंका निरीक्षण एवं कोरोना संक्रमण के रोकथाम के प्रयासों और दिशा निर्देशों के बारे में भी जानेंगे।

इसे भी पढ़ें: लंबी दूरी की रेलयात्रा हो सकती है महंगी, वसूला जाएगा स्टेशन विकास शुल्क

राजकीय विमान से कल करीब 10:15 बजे डीजीपी और मुख्य सचिव वाराणसी पहुचेंगे, जिसके बाद दो जन सड़क मार्ग से सर्किट हाउस जायेंगे। आयोजित समीक्षा बैठक में वह प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से चुनाव की तैयारियों की रिपोर्ट मांगेंगे, एवं जिले में कोरोना से बचने के प्रयासों के बारे में भी जानेंगे।

अपने दौरे पर मुख्य सचिव डॉ. दुर्गा शंकर मिश्र और डीजीपी मुकुल गोयल नव लोकार्पित बाबा श्री काशी  विश्वनाथ के दरबार में भी पूजन करेंगे। मुख्य सचिव और डीजीपी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण करेंगे, एवं कंसल्टेंसी एजेंसियों के साथ आयोजित बैठक में भी हिस्सा लेंगे।

दोनों अधिकारी मंदिर में विश्वनाथ कॉरिडोर के दूसरे चरण के कार्य प्रगति के बारे में भी जानेंगे, एवं निरीक्षण करेंगे। मंदिर में दर्शन पूजन एवं निरीक्षण के बाद कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर के निरीक्षण दौरे पर भी जायेंगे, जिसके बाद करीब 5:30 बजे मुख्य सचिव और डीजीपी वापस लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। उनके आगमन की तैयारियों में सभी अधिकारी जुट गए हैं।

इसे भी पढ़ें: तारीखों की घोषणा होते ही योगी ने क्यों कहा- यह चुनाव 80 बनाम 20 फीसदी के बीच होगा

मुख्य सचिव का पद ग्रहण करने बाद डॉ. दुर्गा शंकर मिश्र का यह पहला वाराणसी दौरा होगा, हालांकि इसके पहले भी वह शहरी विकास मंत्रालय के सचिव के रूप में कई बार वाराणसी दौरे पर आ चुके है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़