Chhattisgarh: कांकेर जिले में आईईडी विस्फोट में बीएसएफ के दो जवान घायल
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 28 2023 11:07AM
घटना कांकेर से करीब 120 किलोमीटर दूर कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिलपरस गांव में हुई, जब बीएसएफ की एक टीम सड़क सुरक्षा अभियान पर निकली थी। उन्होंने बताया कि घायल जवानों को कोयलीबेड़ा में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मंगलवार सुबह नक्सलियों द्वारा लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट होने से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना कांकेर से करीब 120 किलोमीटर दूर कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिलपरस गांव में हुई, जब बीएसएफ की एक टीम सड़क सुरक्षा अभियान पर निकली थी।
इसे भी पढ़ें: China के साथ एलएसी पर तनाव को बढ़ा सकता है अतिक्रमण : सेना प्रमुख
उन्होंने बताया कि घायल जवानों को कोयलीबेड़ा में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाश अभियान जारी है। सोमवार को बीजापुर जिले में एक प्रेशर बम विस्फोट में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) का सहायक प्लाटून कमांडर शहीद हो गया था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़