Chardham Yatra 2023: महज 12 दिन में शुरू होगी केदारनाथ यात्रा, सिर्फ एक कॉल पर हो सकेगा रजिस्ट्रेशन
चार धाम यात्रा 2023 पर जाने के इच्छुक तीर्थ यात्री इन दिनों यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। इस बार यात्रा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यात्रा के लिए किए जाने वाले रजिस्ट्रेशन को लेकर नया नियम बनाया है।
चार धाम यात्रा 2023 पर जाने के इच्छुक यात्रियों के लिए होटटल बुकिंग पहले ही कराने की सुविधा है। जो श्रद्धालु इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं उनके लिए अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा फोन पर भी उपलब्ध होगी। एक फोन कॉल कर भी वो रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। चार धाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकार नए नियम लेकर भी आ रही है ताकि श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को सुगम बनाया जा सके।
उत्तर प्रदेश, दिल्ली, एनसीआर, मध्य प्रदेश आदि राज्यों से चारधाम की यात्रा करने जाने वाले श्रद्धालुओं को अब खास व्यवस्था दी जाएगी। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के मुख्यालय में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 15 लाइनों वाला कॉल सेंटर शुरू किया है। इस कॉल सेंटर का लाभ उन श्रद्धालुओं के लिए होगा जिन्होंने होटल की बुकिंग करवा ली है मगर उन्होंने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है।
इन कॉल सेंटर के जरिए श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। बता दें कि वेब पोर्टल और मोबाइल एप के जरिए कई श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पा रहे है। ऐसे में कॉल सेंटर पर फोन कर रजिस्ट्रेशन करवाना काफी आसान होगा। श्रद्धालु टोल फ्री नंबर 1364 पर, 0135-1364, 0135-3520100 पर कॉल कर रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। सुविधा के लिए ये नंबर चार धाम यात्रा के क्षेत्र में बने होटल मालिकों को भी दी जा रही है ताकि वो उन गेस्ट का रजिस्ट्रेशन करवा सकें जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है।
बता दें कि श्रद्धालु गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन भी करवा सकेते हैं। राज्य के बाहर से आने वाली गाड़ियों के लिए greencard.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। श्रद्धालु इस वेबसाइट पर जाकर ग्रीन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई कर सकेंगे। बता दें कि ग्रीन कार्ड उन सभी कमर्शियल वाहनों के लिए बनाया जाता है जो कि चार धाम यात्रा के लिए राज्य में प्रवेश करते है। इस कार्ड में गाड़ी, ड्राइवर, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जानकारी होती है। इस ग्रीन कार्ड की खासियत है कि अगर इस कार्ड को बना दिया जाएगा तो अन्य कागजात रखने की आवश्यकता नहीं होती है।
अन्य न्यूज़