पुदुपल्ली उपचुनाव : चांडी की बेटी ने साइबर हमले को असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास करार दिया

Former Chief Minister Oommen Chandy
Creative Common

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी.डी. सतीशन ने साइबर हमलों की कड़ी निंदा की और आरोप लगाया कि माकपा अचू की तस्वीरों को दुर्भावनापूर्ण ‘कैप्शन’ के साथ प्रचारित कर रही है। इस बीच, माकपा के उम्मीदवार जैक सी. थॉमस ने अचू के खिलाफ साइबर हमलों की आलोचना की और कहा कि किसी का ‘‘अपमान’’ स्वीकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि चाहे यह पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी के खिलाफ हो या मौजूदा मुख्यमंत्री की बेटी के खिलाफ, इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।

पुदुपल्ली (केरल), 26 अगस्त केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी की छोटी बेटी अचू ओमन ने पुदुपल्ली विधानसभा सीट पर आगामी उपचुनाव की पृष्ठभूमि में उनके खिलाफ हो रहे साइबर हमलों की शनिवार को कड़ी निंदा की और कहा कि यह राज्य में ‘‘भ्रष्टाचार और महंगाई’’ के मौजूदा मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास है। अचू ने कहा कि वह कुछ वर्षों से फैशन और यात्रा क्षेत्र में एक ‘कंटेट क्रिएटर’ के रूप में काम कर रही हैं और उनकी नौकरी के हिस्से के रूप में ली गई उनकी तस्वीरों का दुरुपयोग उनके पिता की प्रतिष्ठा धूमिल करने के इरादे से साइबर मंचों पर निहित स्वार्थ वाले तत्वों द्वारा किया गया। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ओमन चांडी एक ऐसे नेता थे, जिन पर (राजनीतिक विरोधियों द्वारा) तब भी हमले किए गए थे, जब वह जीवित थे।

उनकी मृत्यु के बाद उनकी संतान को निशाना बनाया जा रहा है।’’ ओमन चांडी की बेटी ने कहा कि अपने पिता के नाम का दुरुपयोग करके उन्होंने कभी कोई व्यक्तिगत लाभ नहीं उठाया है। पुदुपल्ली सीट पर पांच सितंबर को उपचुनाव होना है, जिसे लेकर कुछ ऑनलाइन मीडिया समूहों द्वारा उम्मीदवारों के निजी जीवन, उनके करीबी रिश्तेदारों और संपत्ति को चर्चा का विषय बनाया गया है। अचू ने कहा कि चूंकि पुदुपल्ली के लोग ओमन चांडी के परिवार को अच्छी तरह से जानते हैं, इसलिए वे इस तरह के झूठे प्रचार पर विश्वास नहीं करेंगे। अचू के भाई चांडी ओमन पुदुपल्ली में कांग्रेस-यूडीएफ उम्मीदवार हैं। अचू ने कहा, ‘‘क्या अब मेरे कपड़े और सैंडल केरल के मुद्दे हैं? अगर ऐसे अभियान नहीं होंगे, तो उन्हें (अधिकारियों को) कई अन्य मुद्दों पर जवाब देना होगा। इसलिए, ऐसा दुष्प्रचार भ्रष्टाचार और महंगाई से ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या वह ऐसे साइबर हमले के खिलाफ कोई कानूनी कदम उठाएंगी, अचू ने कहा कि वह ‘बिना पहचान वाले’ ऐसे लोगों के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराएंगी। इस बीच, कांग्रेस ने आरोप लगाया कि चांडी के परिवार के खिलाफ ऐसे साइबर हमलों के पीछे सत्तारूढ़ माकपा के कार्यकर्ता हैं। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी.डी. सतीशन ने साइबर हमलों की कड़ी निंदा की और आरोप लगाया कि माकपा अचू की तस्वीरों को दुर्भावनापूर्ण ‘कैप्शन’ के साथ प्रचारित कर रही है। इस बीच, माकपा के उम्मीदवार जैक सी. थॉमस ने अचू के खिलाफ साइबर हमलों की आलोचना की और कहा कि किसी का ‘‘अपमान’’ स्वीकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि चाहे यह पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी के खिलाफ हो या मौजूदा मुख्यमंत्री की बेटी के खिलाफ, इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। पिछले महीने पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी का निधन होने जाने के चलते पुदुपल्ली सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़