Chandigarh के मतदाताओं ने PM Modi की तारीफ कर विपक्ष को जमकर खरी-खोटी सुनाई

Chandigarh voters
prabhasakshi
Anoop Prajapati । Jun 2 2024 6:44PM

चंडीगढ़ में बातचीत के दौरान महिला मतदाताओं ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार के कार्यकाल में निश्चित रूप से काफी विकास हुआ है लेकिन अब वे सरकार बदलने के लिए मतदान करेंगी। क्योंकि अन्य पार्टियों को भी सरकार चलाने का मौका मिलना चाहिए। तो वहीं युवा मतदाताओं ने धर्म और राम मंदिर का मुद्दा उठाया।

सूचना यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम चंडीगढ़ पहुंची। जहां हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने मतदान के दौरान मतदाताओं से बात की।

बातचीत के दौरान महिला मतदाताओं ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार के कार्यकाल में निश्चित रूप से काफी विकास हुआ है लेकिन अब वे सरकार बदलने के लिए मतदान करेंगी। क्योंकि अन्य पार्टियों को भी सरकार चलाने का मौका मिलना चाहिए। युवा मतदाताओं ने धर्म और राम मंदिर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मोदी सरकार के बेहतरीन कार्यकाल को देखते हुए उन्होंने भाजपा के समर्थन में मतदान किया है। इसके साथ भी उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में पिछले 10 वर्षों में देश का कद दुनिया में बहुत ऊंचा हुआ है। 

उनके अनुसार, मोदी जैसा नेता मिलना देश के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी एक विश्वस्तरीय नेता मिला हैं। उन्होंने धारा 370 को निष्प्रभावी करने को लेकर भी प्रधानमंत्री की तारीफ की। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं बचा है और वह सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए ही राजनीति करता है। उन्होंने भाजपा का अबकी बार 400 का नारा साकार होने की भी उम्मीद जताई है। 

महिला मतदाताओं ने प्रधानमंत्री को शेर करार देते हुए कहा कि पूरा विपक्ष उनसे डर गया है। मतदान करने पहुंचे लोगों ने अन्य लोगों से मतदान करने की अपील की और कहा कि किसी भी सरकार या पार्टी को धर्म और जाति के आधार पर राजनीति करने से बचना चाहिए। कुछ महिला मतदाताओं ने देश में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आगामी सरकार को इस समस्या पर ध्यान देने की जरूरत है। चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र में निर्वाचन आयोग भी पूरी तत्परता से कार्य करता दिखा। कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए मेडिकल हेल्प डेस्क भी बनाया गया था। इसके अलावा गर्मी से बचाने के लिए लोगों के लिए टेंट और कारपेट की भी व्यवस्था रही।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़