वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में हालात पर केंद्र की गहरी नजर: राजनाथ सिंह
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र भारी बारिश और तूफान से प्रभावित राज्यों में हर संभव सहायता मुहैया कराने के लिए तैयार है।
नयी दिल्ली। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार बारिश और तूफान से प्रभावित राज्यों को हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है। सिंह ने कहा कि गृह मंत्रालय सभी प्रभावित इलाकों में गहरी नजर रख रहा है। उन्होंने ट्विटर पर कहा कि केंद्र भारी बारिश और तूफान से प्रभावित राज्यों में हर संभव सहायता मुहैया कराने के लिए तैयार है। गृह मंत्रालय प्रभावित इलाकों में हालात पर गहरी नजर रख रहा है।
इसे भी पढ़ें: शत्रुघ्न के हाथ की बजाय पूनम ने साइकिल पर जताया भरोसा, लखनऊ से राजनाथ को देंगी चुनौती
सिंह ने ‘बेवक्त’ बारिश और तूफान के कारण लोगों की मौत होने पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि वह राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और देश के कुछ अन्य हिस्सों में प्राकृतिक आपदाओं के कारण कीमती जीवन नष्ट होने से बहुत दु:खी हैं। अधिकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और कुछ अन्य स्थानों में रात भर हुई बारिश में करीब 30 लोगों की मौत हो गई है।
Deeply pained and anguished by the loss of precious lives due to untimely rains and thunderstorms in Rajasthan, Madhya Pradesh, Gujarat & certain other parts of the country. The Centre is ready to provide all possible assistance to the states affected by heavy rains and storm.
— Chowkidar Rajnath Singh (@rajnathsingh) April 17, 2019
अन्य न्यूज़