पाक की जीत पर कश्मीर में उत्सव, मीरवाइज बोले- पहले आ गयी ईद

[email protected] । Jun 19 2017 3:45PM

चैंपियनशिप ट्राफी के मुकाबले में भारत पर पाकिस्तान की जीत के बाद कश्मीर घाटी में व्यापक उत्सव मनाया गया, जबकि अलगाववादी नेताओं ने पड़ोसी देश को खिताब जीतने पर बधाई दी है।

श्रीनगर। चैंपियनशिप ट्राफी में भारत पर पाकिस्तान की जीत के बाद कश्मीर घाटी में व्यापक उत्सव मनाया गया, जबकि अलगाववादी नेताओं ने पड़ोसी देश को खिताब जीतने पर बधाई दी है। रविवार को जैसे ही पाकिस्तान ने क्रिकेट मैच जीता, कश्मीर घाटी में बड़ी संख्या में युवक पाकिस्तान की जीत का उत्सव मनाने के लिये सड़कों पर निकल आये। युवकों ने ढोल बजाते और गाना गाते हुये पटाखे छोड़े और पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाजी की।

श्रीनगर के साथ ही कश्मीर घाटी के अनेक इलाकों के युवकों के बड़े बड़े जुलूस देखे गये। उत्तर कश्मीर के बारामुला जिले के उड़ी कस्बे में भी पाकिस्तान के जीत के उत्सव मनाये गये। यह नियंत्रण रेखा से लगा कस्बा है और यहां बड़ी संख्या में सेना तैनात है। बड़ी संख्या में युवकों ने रात करीब 11 बजे हुर्रियत कांफ्रेंस के नरमपंथी गुट के चेयरमैन मीरवाइज उमर फारुक के आवास की ओर जुलूस निकाला और उनसे जश्न में शामिल होने का अनुरोध किया। इसके बाद मीरवाइज अपने निगीन स्थित आवास से बाहर आये और युवाओं को संबोधित किया और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को जीत की बधाई दी।

इससे पहले, मीरवाइज ने सोशल मीडिया ट्विटर पर पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को जीत की बधाई दी थी और गौतम गंभीर ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी। मीरवाइज ने ट्विटर पर लिखा था, 'चारों ओर पटाखों की आवाज से लगता है कि ईद समय से पहले आ गयी है। पाकिस्तान की टीम को बधाई।' गौतम गंभीर ने इसकी प्रतिक्रिया में लिखा, 'मीरवाइज सीमा पार क्यों नहीं चले जाते, वहां आपको ज्यादा आतिशबाजी मिलेगी। सामान पैक करने में मैं आपकी मदद कर सकता हूं।'

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़