सगे मामा से प्रेम प्रसंग का परिवार से विरोध होने पर युवती ने आत्महत्या की

suicide,
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

इसी बात को लेकर घर में काफी विवाद के बाद नाज़िया घर में ऊपर बने टीन शेड के कमरे में गई और दरवाज़ा अंदर से बंद कर एक कुर्सी पर चढ़कर लोहे के एंगल से दुपट्टे से गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सगे मामा से प्रेम- प्रसंग के चलते शादी करने की ज़िद पर अड़ी युवती के परिजनों के विरोध के बाद युवती ने बुधवार दोपहर घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कोतवाली थाने के निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि यह घटना आज दोपहर उस वक़्त सामने आई जब शहर कोतवाली इलाके के डुडवा धर्मपुरी निवासी अब्दुल सलीम ने अपनी बेटी नाज़िया बानो (21) के फांसी पर लटक कर जान देने की सूचना पुलिस को दी।

उन्होंने बताया कि नाज़िया बानो का अपने घर के बगल में रहने वाले मामा अब्दुल कलीम से प्रेम संबंध हो गया था और वह मामा से शादी करना चाहती थी। सगे मामा और भांजी में शादी की बात को लेकर नाज़िया को उसके रिश्तेदारों ने काफी समझाया, लेकिन वह उसी से शादी की ज़िद पर कायम थी।

उन्होंने बताया आज सुबह इसी बात को लेकर घर में काफी विवाद के बाद नाज़िया घर में ऊपर बने टीन शेड के कमरे में गई और दरवाज़ा अंदर से बंद कर एक कुर्सी पर चढ़कर लोहे के एंगल से दुपट्टे से गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पांडेय ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पिता से मिली मामा-भांजी के प्रेम प्रसंग के आधार पर अब्दुल कलीम से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया मृतका के परिजनों से तहरीर मिलने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़