सीबीआई ने दिल्ली के पुलिसकर्मी को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया

Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 21 2025 7:26AM
अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने दिल्ली के रोहिणी स्थित साइबर पुलिस थाने में तैनात राहुल मलिक को गिरफ्तार किया है।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने नवी मुंबई के एक टूर ऑपरेटर का नाम एक मामले से हटाने के लिए हवाला ऑपरेटरों के जरिये ढाई लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में दिल्ली पुलिस के एक उपनिरीक्षक को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने दिल्ली के रोहिणी स्थित साइबर पुलिस थाने में तैनात राहुल मलिक को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि मलिक पर आरोप है कि उसने व्यापारी से 14 लाख रुपये की मांग की थी, जिनमें से ढाई लाख रुपये की पहली किस्त मुंबई, तमिलनाडु के ईरोड और दिल्ली के हवाला ऑपरेटरों के माध्यम से प्राप्त की। सीबीआई के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, निजी कंपनी से संबंधित मामला दिल्ली के रोहिणी स्थित साइबर पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी के तहत जांच के दायरे में था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़