CBFC ने जारी किया नोटिस, कहा-जिस भाषा में फिल्म के टाइटल हैं उसी भाषा में लिखें शीर्षक
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने कहा कि जिस भाषा में फिल्म के संवाद हैं उसी भाषा में शीर्षक आदि लिखें।उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत सीबीएफसी फिल्म प्रमाणन के लिए कानूनी निकाय है।
मुंबई। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म निर्माताओं को कहा कि जिस में फिल्म का प्रमाणन हासिल करने के लिए आवेदन किया गया है, उसी में शीर्षक, कलाकारों के नाम एवं आभार आदि लिखें।
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बयान, हमारी राजनीति में ‘राष्ट्र नीति’ सर्वोपरि
सीबीएफसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्र भाकर द्वारा आठ फरवरी को जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘ आप के संज्ञान में लाया जाता है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने चलचित्र (प्रमाणन) नियमावली-1983 के नियम-22 में संशोधन के लिए अधिसूचना जारी की है जिसके तहत फिल्म का शीर्षक, कलाकारों के नाम और आभार उस में लिखे होने चाहिए जिस में फिल्म के संवाद हैं और अगर आवेदक की इच्छा हो तो वह संवाद वाली के अलावा इन्हें अन्य में प्रदर्शित कर सकता है।’’ उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत सीबीएफसी फिल्म प्रमाणन के लिए कानूनी निकाय है।
अन्य न्यूज़