जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज, प्रदर्शनकारियों की होगी पहचान

Jama Masjid
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

डीसीपी सेंट्रल दिल्ली श्वेता चौहान ने बताया कि भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन जिंदल के विवादास्पद टिप्पणी पर जामा मस्जिद में कल हुए विरोध प्रदर्शन मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर प्रदर्शनकारियों की पहचान की जा रही है।

नयी दिल्ली। देशभर में भाजपा से निलंबित नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, झारखंड की राजधानी रांची समेत कई इलाकों में हिसंक प्रदर्शन हुए। जिसको लेकर प्रशासन सख्त है। वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी स्थित जामा मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज के बाद भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए और नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 

इसे भी पढ़ें: नुपुर शर्मा के बयान को लेकर घमासान, प्रयागराज में प्रदर्शनकारियों और पुलिस की झड़प, सहारनपुर में भी हुआ प्रदर्शन 

इसी बीच खबर है कि दिल्ली पुलिस ने जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और प्रदर्शनकारियों की पहचान की जा रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डीसीपी सेंट्रल दिल्ली श्वेता चौहान ने बताया कि भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन जिंदल के विवादास्पद टिप्पणी पर जामा मस्जिद में कल हुए विरोध प्रदर्शन मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर प्रदर्शनकारियों की पहचान की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: नुपुर शर्मा की टिप्पणी को लेकर जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन, दिल्ली पुलिस ने कही बड़ी बात 

जुमे की नमाज के बाद हुआ प्रदर्शन

दिल्ली की जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में लोगों ने जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन किया। जामा मस्जिद के शाही इमाम का कहना है कि मस्जिद ने विरोध का कोई आह्वान नहीं किया। जामा मस्जिद के शाही इमाम ने बताया कि हम नहीं जानते कि विरोध करने वाले कौन हैं, मुझे लगता है कि वे एआईएमआईएम के हैं या असदुद्दीन ओवैसी के लोग हैं। हमने स्पष्ट कर दिया कि अगर वे विरोध करना चाहते हैं, तो वे कर सकते हैं, लेकिन हम उनका समर्थन नहीं करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़