नुपुर शर्मा की टिप्पणी को लेकर जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन, दिल्ली पुलिस ने कही बड़ी बात
निलंबित भाजपा नेता नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल की भड़काऊ टिप्पणी के खिलाफ दिल्ली की जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में लोगों ने आज विरोध प्रदर्शन किया। जामा मस्जिद के शाही इमाम का कहना है कि मस्जिद ने विरोध का कोई आह्वान नहीं किया। उन्होंने कहा कि हम नहीं जानते कि विरोध करने वाले कौन हैं।
नयी दिल्ली। भाजपा से निलंबित हो चुकी नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ जामा मस्जिद में शुक्रवार को बड़ी संख्या मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल, पैगंबर मोहम्मद को लेकर नुपुर शर्मा ने कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसको लेकर अल्पसंख्यक समुदाय खासा नाराज है। हालांकि भाजपा ने नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: जम्मू और कश्मीर के कई इलाकों में सांप्रदायिक तनाव के बाद बंद की गयी इंटरनेट सेवा
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, निलंबित भाजपा नेता नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल की भड़काऊ टिप्पणी के खिलाफ दिल्ली की जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में लोगों ने आज विरोध प्रदर्शन किया। जामा मस्जिद के शाही इमाम का कहना है कि मस्जिद ने विरोध का कोई आह्वान नहीं किया।
विरोध करने वाले कौन हैं ?
जामा मस्जिद के शाही इमाम ने बताया कि हम नहीं जानते कि विरोध करने वाले कौन हैं, मुझे लगता है कि वे एआईएमआईएम के हैं या असदुद्दीन ओवैसी के लोग हैं। हमने स्पष्ट कर दिया कि अगर वे विरोध करना चाहते हैं, तो वे कर सकते हैं, लेकिन हम उनका समर्थन नहीं करेंगे।
इसी बीच दिल्ली पुलिस ने बताया कि निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा और भाजपा से निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल के बयानों के खिलाफ लोगों ने जामा मस्जिद पर विरोध प्रदर्शन किया। हमने वहां से लोगों को हटा दिया है। स्थिति अब नियंत्रण में है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की FIR पर भड़के ओवैसी, बोले- हम नहीं होंगे भयभीत, मैंने क्या गलती की यह बताया जाए
नुपुर शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज
दिल्ली पुलिस ने नफरत फैलाने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में दो एफआईआर दर्ज की हैं। एक एफआईआर में नुपुर शर्मा को आरोपी बनाया गया है, जबकि दूसरी एफआईआर में असदुद्दीन ओवैसी और विवादित पुजारी यति नरसिंहानंद समेत 31 लोगों को नामज़द किया गया है।
#WATCH People in large numbers protest at Delhi's Jama Masjid over inflammatory remarks by suspended BJP leader Nupur Sharma & expelled leader Naveen Jindal, earlier today
— ANI (@ANI) June 10, 2022
No call for protest given by Masjid, says Shahi Imam of Jama Masjid. pic.twitter.com/Kysiz4SdxH
अन्य न्यूज़