Europe trip का झांसा देकर दंपत्ति से तीन लाख रुपये ठगने के आरोप में ट्रैवल एजेंसी पर मामला दर्ज

couple duped
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

एजेंसी ने उस व्यक्ति से कहा कि उसे यूरोप दौरे के लिए प्रति व्यक्ति 1.99 लाख रुपये का भुगतान करना होगा और यदि यात्रा में ऑस्ट्रिया देश को शामिल किया जाता है, तो प्रत्येक व्यक्ति के लिए खर्च बढ़कर 2,18,300 रुपये हो जाएगा।

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे शहर में रहने वाले एक दंपत्ति से एक ट्रैवल एजेंसी ने यूरोप की यात्रा कराने के नाम पर तीन लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पीड़ित हाल ही में सेवानिवृत्त हुआ था और पिछले महीने अपनी पत्नी के साथ यूरोप की यात्रा पर जाना चाहता था। उन्होंने बताया कि एक समाचार पत्र में उसने ट्रैवल एजेंसी का नाम देखा और पूछताछ के लिए उससे संपर्क किया। वर्तक नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, एजेंसी ने उस व्यक्ति से कहा कि उसे यूरोप दौरे के लिए प्रति व्यक्ति 1.99 लाख रुपये का भुगतान करना होगा और यदि यात्रा में ऑस्ट्रिया देश को शामिल किया जाता है, तो प्रत्येक व्यक्ति के लिए खर्च बढ़कर 2,18,300 रुपये हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: Idgah के बाहर सड़क पर नमाज अदा करने के आरोप में करीब 2,000 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

इसके बाद पीड़ित ने एजेंसी के मुंबई स्थित कार्यालय जाकर उसे तीन लाख रुपये का भुगतान किया। उन्होंने अपनी यात्रा से संबंधित दस्तावेज भी जमा किए।’’ अधिकारी ने बताया कि बाद में जब पीड़ित ने आरोपी से संपर्क करने की कोशिश की तो उसका फोन बंद पाया। ट्रैवल एजेंसी ने न तो उसके पैसे लौटाए और न ही यात्रा के लिए कोई बुकिंग की, इसलिए पीड़ित ने पुलिस से संपर्क किया और संचालक दंपत्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि आरोपी संचालक दंपति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़