Navi Mumbai के व्यक्ति से 17 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में चार लोगों पर मामला दर्ज

police
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

आरोपियों ने कथित तौर पर पीड़ित से पांच दिसंबर 2023 से 28 जनवरी 2024 तक एक फर्जी शेयर व्यापार योजना में 17.30 लाख रुपये का निवेश कराया। जब पीड़ित को वादे के मुताबिक मुनाफा और निवेश की गयी रकम नहीं मिली तो उसने पुलिस में एक शिकायत दर्ज करायी।

महाराष्ट्र में नवी मुंबई शहर के 45 वर्षीय एक व्यक्ति से 17 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में साइबर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि नेरुल इलाके के रहने वाले पीड़ित को शेयर बाजार में निवेश करने के बदले में उच्च मुनाफे का लालच दिया गया था।

साइबर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर पीड़ित से पांच दिसंबर 2023 से 28 जनवरी 2024 तक एक फर्जी शेयर व्यापार योजना में 17.30 लाख रुपये का निवेश कराया। जब पीड़ित को वादे के मुताबिक मुनाफा और निवेश की गयी रकम नहीं मिली तो उसने पुलिस में एक शिकायत दर्ज करायी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 419 (भेष बदलकर धोखाधड़ी करना), 420 (धोखाधड़ी) और 34 (साझा मंशा) के तहत चार लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़