सिद्धू के बयानों से कैप्टन नाराज, डिप्टी सीएम बनाने के पक्ष में भी नहीं: सूत्र
अनुराग गुप्ता । Jun 22 2021 2:17PM
मुख्यमंत्री अमरिंदर ने AICC के तीन सदस्यीय पैनल के साथ विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में बातचीत की।
नयी दिल्ली। पंजाब में जारी अंर्तकलह को समाप्त करने के लिए आलाकमान ने एक बार फिर से कैप्टन अमरिंदर सिंह से बातचीत की। मुख्यमंत्री अमरिंदर ने AICC के तीन सदस्यीय पैनल के साथ विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में बातचीत की। जहां पर पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव और नवजोत सिंह सिद्धू के साथ जारी घमासानों को लेकर चर्चा हुई।
इसे भी पढ़ें: अमरिंदर से मुलाकात पर बोले खड़गे, सोनिया और राहुल के नेतृत्व में सब मिलकर लड़ेंगे चुनाव
इस मुलाकात को लेकर खबर सामने आई कि नवजोत सिंह सिद्धू को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह नवजोत सिंह उपमुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में नहीं हैं। इसके साथ ही सिद्धू को पंजाब कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष भी नहीं बनाना चाहते हैं। वहीं, सूत्रों के हवाले से जानकारी प्राप्त हुई कि मीडिया में सिद्धू द्वारा दिए जा रहे बयानों से अमरिंदर सिंह काफी नाराज भी हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़