अमरिंदर से मुलाकात पर बोले खड़गे, सोनिया और राहुल के नेतृत्व में सब मिलकर लड़ेंगे चुनाव
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे। हम (विधानसभा) चुनाव सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ेंगे। सभी ने इच्छा जताई है कि कि वे एक साथ चुनाव लड़ेंगे।
जलंधर। कांग्रेस आलाकमान के दखल के बावजूद पंजाब में पार्टी के भीतर जारी अंर्तकलह अभी तक समाप्त नहीं हुआ है। इसी बीच मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह एआईसीसी की तीन सदस्यीय समिति से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात को लेकर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान सामने आया है।
इसे भी पढ़ें: AAP में शामिल हुए पूर्व IPS विजय प्रताप, केजरीवाल बोले- बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहा है पंजाब
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 2022 का चुनाव कैसे लड़ना है और उसके लिए क्या-क्या तैयारी करना है तथा किस ढंग से सभी उस चुनाव का मुकाबला कर सकते हैं। इस पर बैठक में चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे। हम (विधानसभा) चुनाव सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ेंगे। सभी ने इच्छा जताई है कि कि वे एक साथ चुनाव लड़ेंगे।
गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह राज्यसभा में तीन सदस्यीय AICC पैनल से मिले। बैठक संसद में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में हुई।
Everything will be fine. We will fight the (Assembly) election under the leadership of Sonia Gandhi & Rahul Gandhi. Everyone in one voice said that they'll fight the election together: Congress MP & president of Congress panel over Punjab affairs, Mallikarjun Kharge pic.twitter.com/GN4clKCdNv
— ANI (@ANI) June 22, 2021
अन्य न्यूज़