कनाडा सरकार को अपनी धरती पर सक्रिय सभी भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए: भाजपा

justin trudeau
Creative Common

उन्होंने कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने अपनी संसद में जो बयान दिए हैं, वे निराधार और विडंबनापूर्ण हैं। चुघ ने आरोप लगाया, जिस तरह से कनाडा की कुछ राजनीतिक हस्तियों ने भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल समूहों और व्यक्तियों के प्रति खुलेआम सहानुभूति व्यक्त की है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कनाडा में एक खालिस्तानी आतंकवादी के मारे जाने के सिलसिले में भारत के खिलाफ प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों को मंगलवार को निराधार और विडंबनापूर्ण करार दिया और मांग की कि कनाडा सरकार अपनी धरती पर सक्रिय सभी भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करे। कनाडा द्वारा प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के प्रमुख व भारत के सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों में से एक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में ट्रूडो ने भारत के संभावित जुड़ाव का आरोप लगाया था जिसके बाद सोमवार को कनाडा ने एक वरिष्ठ भारतीय अधिकारी को निष्कासित कर दिया था।

कनाडा के इस कदम के बाद ही सत्तारूढ़ पार्टी की यह प्रतिक्रिया सामने आई। पश्चिमी कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर 18 जून को दो अज्ञात बंदूकधारियों ने निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। भारत ने ट्रूडो के आरोपों को बेतुका और प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया और जवाबी कार्रवाई में कनाडा के एक वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया। भाजपा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कनाडा की कुछ राजनीतिक हस्तियों ने भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल समूहों और व्यक्तियों के प्रति खुलेआम सहानुभूति व्यक्त की है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, कनाडा को अपनी धरती पर सक्रिय सभी भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ तत्काल प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने अपनी संसद में जो बयान दिए हैं, वे निराधार और विडंबनापूर्ण हैं। चुघ ने आरोप लगाया, जिस तरह से कनाडा की कुछ राजनीतिक हस्तियों ने भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल समूहों और व्यक्तियों के प्रति खुलेआम सहानुभूति व्यक्त की है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़