येदियुरप्पा कैबिनेट में फेरबदल कोरोना से निपटने में सरकार की विफलता का सबूत: कांग्रेस
बी एस येदियुरप्पा ने मंत्री बी. श्रीरामुलू से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग वापस ले लिया और चिकित्सा शिक्षा मंत्री के. सुधाकर को यह विभाग आवंटित कर दिया गया।
बेंगलुरू। कर्नाटक में कांग्रेस ने सोमवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा द्वारा कैबिनेट में फेरबदल कर स्वास्थ्य मंत्री को बदलना कोविड-19 से निपटने में सरकार के बुरी तरह विफल रहने का सबूत है। येदियुरप्पा ने आज मंत्री बी. श्रीरामुलू से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग वापस ले लिया और चिकित्सा शिक्षा मंत्री के. सुधाकर को यह विभाग आवंटित कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें: येदियुरप्पा मंत्रिमंडल में फेरबदल, सुधारक को स्वास्थ्य मंत्रालय तो श्रीरामुलू को सामाजिक कल्याण मंत्रालय का मिला प्रभार
कांग्रेस नेता शिवकुमार ने ट्वीट किया, ‘‘मुख्यमंत्री द्वारा किया गया कैबिनेट फेरबदल कोविड महामारी से निपटने में इस सरकार की विफलता का सबूत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘तथ्य यह है कि स्वास्थ्य मंत्री को बदल दिया गया है जो हमारे आरोप को सही साबित करता है कि इस सरकार की अक्षमता के कारण जीवन और आजीविका की भारी क्षति हुई है।
The Cabinet Reshuffle done by CM @BSYBJP is proof of this government's miserable failure in handling the COVID Pandemic.
— DK Shivakumar (@DKShivakumar) October 12, 2020
The fact that the Health Minister has been changed adds credence to our charge that this Govt's incompetency has led to massive loss of life and livelihood.
अन्य न्यूज़