Himachal Pradesh Film Policy 2024 को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी

Himachal Pradesh Cabinet
प्रतिरूप फोटो
ANI

एक बयान में कहा गया है कि इस नीति के तहत, एक निश्चित समय सीमा में एक समर्पित वेब पोर्टल के माध्यम से राज्य में फिल्मों की शूटिंग के लिए सभी अनुमतियां देने के लिए एकल खिड़की के रूप में कार्य करने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में फिल्म सुविधा विभाग स्थापित करने का प्रावधान किया गया है।

शिमला। हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को राज्य में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने और सुविधा प्रदान करने के लिए हिमाचल प्रदेश फिल्म नीति-2024 को मंजूरी दे दी। यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि इस नीति के तहत, एक निश्चित समय सीमा में एक समर्पित वेब पोर्टल के माध्यम से राज्य में फिल्मों की शूटिंग के लिए सभी अनुमतियां देने के लिए एकल खिड़की के रूप में कार्य करने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में फिल्म सुविधा विभाग स्थापित करने का प्रावधान किया गया है। 


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में विधवाओं और एकल महिलाओं के घरों के निर्माण को लेकर 1.50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना-2023 के मसौदे को भी सैद्धांतिक मंजूरी दी गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़