Gurugram में लिफ्ट देने के बाद सवारी को लूटने के आरोप में कैब चालक, पूर्व वेटर गिरफ्तार

arrested
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान 19 वर्षीय साहिल खान उर्फ सल्लू, 24 वर्षीय मोहम्मद शाहिद उर्फ चन्ना और वसीम अली के रूप में हुई। पुलिस ने कहा कि ये सभी उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं।

गुरुग्राम पुलिस ने दो कैब चालकों और उनके एक साथी को एक यात्री को अपनी कैब में लिफ्ट देने के बाद उसे लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने शराब खरीदने के उद्देश्य से पैसे के लिए उस व्यक्ति को लूटा था। पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार रात की है जब एक व्यक्ति ने सिकंदरपुर से दिल्ली के महिपालपुर स्थित अपने घर के लिए लिफ्ट के लिए कैब रुकवायी। उस कार में पहले से ही चार लोग बैठे हुए थे।

पुलिस ने कहा कि इसके तुरंत बाद कार के अंदर मौजूद लोगों ने सवारी की पिटाई शुरू कर दी और उसका मोबाइल फोन और नकदी छीन ली तथा उसे सेक्टर 42 में गोल्फ कोर्स रोड पर छोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद मामला सुशांत लोक थाने में दर्ज किया गया था। पुलिस ने कहा कि अपराध शाखा की एक टीम ने सोमवार को दिल्ली से तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान 19 वर्षीय साहिल खान उर्फ सल्लू, 24 वर्षीय मोहम्मद शाहिद उर्फ चन्ना और वसीम अली के रूप में हुई। पुलिस ने कहा कि ये सभी उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं।

गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त वरुण दहिया ने कहा, ‘‘ आरोपियों ने खुलासा किया कि वे शनिवार रात शराब की एक पार्टी आयोजित करने जा रहे थे और उन्होंने खर्चे के लिए पीड़ित को अपनी कैब में लिफ्ट देकर लूटकी वारदात को अंजाम दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़