अब Festive Season के दौरान सस्ते दामों में खरीद सकेंगे प्याज, केंद्र सरकार ने की घोषणा

onion
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

इसी कड़ी में कदम उठाते हुए केंद्र ने कहा है कि अब दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी के सफल बिक्री केंद्र पर 25 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज मिलेगा। प्याज की बढ़ती कीमतों से उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए यह कदम उठाया गया है।

इन दिनों देश भर में प्याज की कीमतों में बेहताशा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। प्याज की कीमत लगातार आम जनता को रुला रही है। त्योहार के दौरान प्याज खाना आम आदमी के लिए बेहद मुश्किल हो गया है। इसी बीच केंद्र सरकार की एजेंसियों ने आम जनता को राहत देते हुए सस्ते दामों में प्याज मुहैया कराना शुरू किया है। 

इसी कड़ी में अब दिल्ली एनसीआर में लोगों को काफी सस्ते दाम में प्याज बेचा जा रहा है। दिल्ली एनसीआर के लोगों को सिर्फ 25 रुपये प्रति किलो के भाव पर प्याज उपलब्ध कराया जा रहा है। आम जनता इस महंगाई से काफी परेशान है, मगर सस्ते दाम में प्याज उपलब्ध होने से थोड़ी राहत मिली है।

गौरतलब है कि बीते एक दो महीनों के दौरान प्याज की कीमतें आसमान छू रही है। देश के कई हिस्सों में प्याज की कीमत 100 रुपये किलो से भी अधिक हो गई है। वहीं त्योहारों के दौरान भी प्याज की बढ़ी कीमतों के कारण आम जनता के खाने का स्वाद खराब हुआ है। इसी बीच प्याज की कीमत से राहत उस समय मिली है जब देश में त्योहारों का मौसम भी शुरू हो गया है। त्योहारों के सीजन के दौरान महंगाई पर काबू पाने के लिए ये कदम सरकार ने उठाया है।

इसी कड़ी में कदम उठाते हुए केंद्र ने कहा है कि अब दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी के सफल बिक्री केंद्र पर 25 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज मिलेगा। प्याज की बढ़ती कीमतों से उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए यह कदम उठाया गया है। हैदराबाद कृषि सहकारी संघ तेलंगाना और अन्य दक्षिणी राज्यों में ऐसी ही पहल संचालित कर रहा है। 

सहकारी निकाय एनसीसीएफ और नेफेड पहले ही केंद्र सरकार की ओर से रियायती दर पर बफर प्याज की खुदरा बिक्री कर रहे हैं। नेफेड ने अब तक 21 राज्यों के 55 शहरों में मोबाइल वैन और स्टेशन आउटलेट सहित 329 खुदरा केंद्र स्थापित किए हैं। दूसरी ओर एनसीसीएफ ने 20 राज्यों के 54 शहरों में 457 खुदरा केंद्र स्थापित किए हैं। केंद्रीय भंडार ने भी तीन नवंबर से दिल्ली-एनसीआर में अपने आउटलेट से प्याज की खुदरा आपूर्ति शुरू कर दी है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा, सफल मदर डेयरी में इस सप्ताहांत से बफर प्याज की बिक्री शुरू होगी।

तेलंगाना और अन्य दक्षिणी राज्यों में उपभोक्ताओं को प्याज की खुदरा बिक्री हैदराबाद कृषि सहकारी संघ (एचएसीए) कर रही है। मंत्रालय ने खरीफ फसल की आवक में देरी के कारण प्याज की कीमतों में हालिया वृद्धि से उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बफर स्टॉक से प्याज की खुदरा बिक्री शुरू की है। सरकार ने चालू वर्ष के लिए पांच लाख टन प्याज का बफर स्टॉक बनाए रखा है और अतिरिक्त दो लाख टन का बफर बनाने की योजना है। सरकार के इन कदमों से प्याज की थोक कीमतों में गिरावट का रुख दिख रहा है, लेकिन खुदरा बाजारों में इसका असर दिखने में समय लग रहा है। 

मंत्रालय ने कहा, खुदरा कीमतों में आने वाले सप्ताह में इसी तरह की गिरावट की उम्मीद है। इसके अलावा सरकार ने आम घरों में दाल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 60 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती कीमत पर भारत दाल पेश की है। भारत दाल को नेफेड, एनसीसीएफ, केंद्रीय भंडार, सफल और तेलंगाना तथा महाराष्ट्र में राज्य नियंत्रित सहकारी समितियों के जरिए उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जा रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़