मध्य प्रदेश महाराष्ट्र के बीच बस सर्विस बंद, बिजली विभाग ऑनलाइन लेगा बिल भुगतान
दिनेश शुक्ल । Mar 19 2021 1:19PM
मध्य प्रदेश की यात्री बसों का महाराष्ट्र की सीमा में प्रवेश और महाराष्ट्र की यात्री बसों का मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश बंद रहेगा। राज्य के परिवहन विभाग ने भी इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा 1 अप्रैल से बिजली भुगतान के लिए कैश काउंटर सुविधा को बंद किया जा रहा है।
भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना की भयावह स्थिति सामने आ रही है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस पर रोक लगाने के लिए शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मध्य प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र से यात्री बस परिवहन बंद करने का निर्णय किया है। गुरुवार देर शाम मध्य प्रदेश शासन के फैसले के मुताबिक, 21 से 31 मार्च तक महाराष्ट्र से आने -जाने वाली यात्री बसों का परिवहन पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
इसे भी पढ़ें: ब्रेक फेल होने के बाद अनियंत्रित ट्राले ने तीन वाहनों को मारी टक्कर, दो की मौत
इस दौरान मध्य प्रदेश की यात्री बसों का महाराष्ट्र की सीमा में प्रवेश और महाराष्ट्र की यात्री बसों का मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश बंद रहेगा। राज्य के परिवहन विभाग ने भी इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा 1 अप्रैल से बिजली भुगतान के लिए कैश काउंटर सुविधा को बंद किया जा रहा है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने ये फैसला लिया है। अब बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन ही किया जा सकेगा।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़