बीएसपी ने की प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी

BSP released second list
दिनेश शुक्ल । Oct 2 2020 10:50PM

इससे पहले बहुजन समाज पार्टी ने 8 प्रत्याशियों की घोषणा की पहली सूची 27 अगस्त को ही जारी कर दी थी। जिसमें जौरा, मुरैना, अम्बाह, मेहगाँव, गौहद, डबरा, पोहरी, करैरा विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए थे। बहुजन समाज पार्टी प्रदेश की खाली हुई सभी 28 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार रही है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपने 10 और प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में कांग्रेस छोड़ बीएसपी में शामिल हुए प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री महेंद्र बौद्ध को बीएसपी ने भांडेर विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाया है। महेन्द्र बौद्ध ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा देकर पिछले दिनों बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ली थी। शुक्रवार को जारी बहुजन समाज पार्टी द्वारा जारी कि गई प्रत्याशियों की सूची में सांची विधानसभा से इंजिनियर पूरनसिंह अहिरवार, ग्वालियर से हरपाल माँझी, ग्वालियर पूर्व से महेश बघेल, बमौरी से रमेश डाबर, सांवेर से विक्रम सिंह गहलोत, सुवासरा से शंकर लाल चौहान, मांधाता से डॉ. जितेन्द्र वासिंदे, ब्यावरा से गोपाल सिंह भिलाला, आगर से गजेन्द्र बंजरिया और भांडेर से महेन्द्र बौद्ध को प्रत्याशी बनाया है। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस का आरोप मंत्री तुलसी सिलावट ने चुनाव प्रभावित करने अपने भाई को पदस्थ करवाया इंदौर

इससे पहले बहुजन समाज पार्टी ने 8 प्रत्याशियों की घोषणा की पहली सूची 27 अगस्त को ही जारी कर दी थी। जिसमें जौरा, मुरैना, अम्बाह, मेहगाँव, गौहद, डबरा, पोहरी, करैरा विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए थे। बहुजन समाज पार्टी प्रदेश की खाली हुई सभी 28 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार रही है। इन विधानसभा सीटों में से कुछ ऐसी सीटें भी है जहाँ विधानसभा चुनाव 2018 में बीएसपी दूसरे स्थान पर रही थी। वही कांग्रेस भी अभी तक अपने प्रत्याशियों की दो सूचियाँ जारी कर चुकी है। पहली सूची में कांग्रेस ने 9 और दूसरी में 15 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। जबकि सत्ताधारी भाजपा ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की कोई सूची जारी नहीं की है। ऐसा माना जा रहा है कि सिंधिया समर्थक जो विधायक भाजपा में शामिल हुए है वही अघोषित तौर पर भाजपा के प्रत्याशी हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने 29 सिंतबर को मध्य प्रदेश में होने वाले उप चुनावों की घोषणा की थी जिसमें 03 नवम्बर को मतदान और 10 नवम्बर को बिहार विधानसभा चुनावों के परिणामों के साथ मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के परिणाम घोषित करने की घोषणा की गई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़