यूपी चुनाव की तैयारी में जुटी बसपा, बिना प्रवक्ता वाली पार्टी ने बनाए 3 प्रवक्ता

mayawati
अंकित सिंह । Aug 17 2021 12:09PM

2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने बड़ा बदलाव करते हुए 3 लोगों को पार्टी का प्रवक्ता बनाया है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर प्रवक्ता बनाए गए हैं।

उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इन सबके बीच मायावती की पार्टी बसपा भी रणनीति बनाने में जुट गई है। यही कारण है कि बिना प्रवक्ताओं वाली पार्टी के तौर पर जानी जाने वाली बहुजन समाज पार्टी अब टीवी डिबेट के लिए प्रवक्ताओं की फौज खड़ी कर रही है। 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने बड़ा बदलाव करते हुए 3 लोगों को पार्टी का प्रवक्ता बनाया है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर प्रवक्ता बनाए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: मायावती ने कहा, संविधान संशोधन बिल का बसपा समर्थन करती है लेकिन केन्द्र केवल खानापूर्ति न करे

पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मायावती ने जिन 3 लोगों को पार्टी का प्रवक्ता नियुक्त किया है उनमें धर्मवीर चौधरी, एमएच खान और फैजान खान का नाम शामिल है। यह तीनों नेता अब आधिकारिक तौर पर बसपा का पक्ष रखेंगे। धर्मवीर चौधरी और एमएच खान तो पहले से ही बसपा समर्थक के तौर पर टीवी डिबेट में अपना पक्ष रखते रहे हैं। हालांकि यह बात भी सच है कि बसपा की ओर से कई नेता डिबेट में शामिल होते रहे हैं लेकिन बसपा के समर्थक के तौर पर शामिल होते थे। अब पार्टी की ओर से बकायदा आधिकारिक प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।

इसे भी पढ़ें: मिशन उत्तर प्रदेश: भाजपा पर बरसीं मायावती, बोलीं- बाढ़ की आड़ में कर रही है घिनौनी राजनीति

हालांकि आश्चर्य की बात तो यह है कि बसपा नेता सुधींद्र भदौरिया लगातार टीवी डिबेट में पार्टी का पक्ष रखते थे लेकिन नए प्रवक्ताओं के सूची में उनका नाम शामिल नहीं है। माना जाता है कि बसपा मीडिया से दूरी वाली पार्टी है। लेकिन बदलते हालात में अब वह मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। बसपा की कमान पूरी तरह से मायावती के हाथों में है। कांशीराम से लेकर मायावती तक सभी ने मीडिया से दूरी बना रखी थी। बसपा प्रवक्ताओं की बजाय कैडर का सहारा लेती है और अपने जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को मजबूत करते है। हालांकि अब हालात बदल रहे है। यही कारण है कि मायावती खुद ट्विटर पर सक्रिय हो गई हैं और लगातार ट्विटर के जरिए सरकार पर निशाना साधती हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़