BSF ने राजाताल पोस्ट पर मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, 5 kg हेरोइन और हथियार भी बरामद

BSF shot down Pakistani drone
ANI
अभिनय आकाश । Mar 28 2023 1:14PM

अर्धसैनिक बल ने मंगलवार को कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने प्रतिबंधित वस्तुओं की खेप लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के तुरंत बाद पंजाब में एक और पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। पंजाब के अमृतसर जिले में सोमवार रात करीब 8.20 बजे ड्रोन को मार गिराया गया।

अमृतसर में बार्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने सोमवार रात अमृतसर सेक्टर में भारत पाक सीमा स्थित बार्डर आब्जर्विंग पोस्ट (बीओपी) पर पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। अर्धसैनिक बल ने मंगलवार को कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने प्रतिबंधित वस्तुओं की खेप लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के तुरंत बाद पंजाब में एक और पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। पंजाब के अमृतसर जिले में सोमवार रात करीब 8.20 बजे ड्रोन को मार गिराया गया, जब भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने उड़ने वाली वस्तु की आवाज सुनी। इसे मंगलवार सुबह सीमा सुरक्षा बल द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान बरामद किया गया।

इसे भी पढ़ें: Tripura के मंत्री का माकपा पर करारा प्रहार, कहा- वामपंथी विधायक भारत में रहते हैं, लेकिन पाकिस्तान-चीन से रखते हैं संबंध

बीएसएफ कमांडेंट जसबीर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से आते एक ड्रोन को BSF के जवानों ने देखा उसे गिराया। हमने पुलिस के साथ मिलकर इलाके की घेराबंदी कर गहन खोज अभियान किया जिसमें एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। यह ड्रोन चीन में निर्मित है और इसके साथ 2.5 किलो का सामान मिला है जो हेरोइन लग रहा है। बीएसएफ ने कहा कि ड्रोन पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया और अमृतसर सेक्टर में सीमा चौकी राजाताल के क्षेत्र में इसका पता चला, जिसे 3,323 किलोमीटर लंबी भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा की रक्षा करना अनिवार्य है।

इसे भी पढ़ें: IHC से 7 मामलों में मिली अंतरिम जमानत, राणा सनाउल्लाह के बयान पर बोले इमरान- वो नहीं रहेंगे

बीएसएफ के जवानों ने एक दिन पहले अमृतसर जिले के तूर गांव के गेहूं के खेत से एक बैग और एक बिना नंबर प्लेट वाली बाइक के अंदर रखे 6.275 किलोग्राम हेरोइन के छह बड़े पैकेट बरामद किए थे। हेरोइन को भी पाकिस्तानी ड्रोन ने अमृतसर में गिराया गया था।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़