बीएसएफ महानिदेशक बंगाल के सुंदरबन में सीमा चौकी पर होली समारोह में शामिल हुए

ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 15 2025 7:19AM
राष्ट्र के प्रति जवानों के समर्पण और निष्ठा की प्रशंसा की। उनके साथ बीएसएफ पूर्वी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक रवि गांधी, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक करणी सिंह शेखावत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी थे।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पश्चिम बंगाल के सुंदरबन क्षेत्र के हिंगलगंज सीमा चौकी पर शुक्रवार को होली का त्योहार मनाया। इस खास मौके पर जवानों ने रंग-बिरंगे फूलों की पंखुड़ियों से होली खेली और देशभक्ति के गीत गाए।
समारोह में बीएसएफ महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी भी शामिल हुए। उन्होंने राष्ट्र के प्रति जवानों के समर्पण और निष्ठा की प्रशंसा की। उनके साथ बीएसएफ पूर्वी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक रवि गांधी, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक करणी सिंह शेखावत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी थे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़