BRS ने कविता के खिलाफ BJP नेता की ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी के विरोध में किया प्रदर्शन

Kavita
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

तेलंगाना राज्य महिला आयोग ने भी कथित टिप्पणी पर संज्ञान लिया है और पुलिस को मामले में जांच के लिए कहा है। आयोग के सूत्रों ने बताया कि आयोग ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को मामले की जांच करने और यथाशीघ्र रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा है।

तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने पार्टी नेता के. कविता के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष बी. संजय कुमार द्वारा की गई कथित ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी के विरोध में शनिवार को यहां प्रदर्शन किया। तेलंगाना राज्य महिला आयोग ने भी कथित टिप्पणी पर संज्ञान लिया है और पुलिस को मामले में जांच के लिए कहा है। आयोग के सूत्रों ने बताया कि आयोग ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को मामले की जांच करने और यथाशीघ्र रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा है।

उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर कुमार को समन किया जाएगा। इस बीच, बीआरएस के कार्यकर्ताओं ने विधायक के पी विवेकानंद के नेतृत्व में शहर के चिन्थल इलाके में विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी सूत्रों ने बताया कि वृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) की महापौर विजय लक्ष्मी आर गडवाल और पार्टी के अन्य पार्षदों ने बंजारा हिल्स में प्रदर्शन किया। दिल्ली में डेरा डाले राज्य की अनुसूचित जनजाति कल्याण, महिला-बाल कल्याण मंत्री सत्यवती राठौड़, बीआरएस सांसद एम कविता और अन्य नेताओं ने संजय कुमार की कथित टिप्पणी की निंदा की और उनसे माफी की मांग की।

जीएचएमसी महापौर विजय लक्ष्मी आर गडवाल, बीआरस की महिला पार्षद और पार्टी नेताओं ने कुमार के खिलाफ ज्ञापन देने के लिए राजभवन में प्रवेश करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। इसके बाद पार्टी नेताओं ने पुलिस अवरोधक पर ही अपने ज्ञापन को चस्पा दिया और सड़क पर बैठ गए। उन्होंने भाजपा और संजय कुमार के खिलाफ नारेबाजी की। बीआरएस कार्यकर्ताओं ने कुमार के खिलाफ हैदराबाद शहर और अन्य जिलों के थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वे कानूनी राय ले रहे हैं और उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई करेंगे।

कुमार ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में तेलंगाना की विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) कविता की प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेशी के संदर्भ में कथित विवादित टिप्पणी की थी। संजय कुमार के खिलाफ बीआरएस के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य भाजपा सचिव बी जयश्री ने कहा कि कुमार की टिप्पणी को गलत समझा गया है और सत्तारूढ़ पार्टी ने इसे संदर्भ से अलग लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीआरएस, कविता की ईडी के समक्ष पेशी से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़