BRS MLC Kavita ने लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पारित होने का किया स्वागत

BRS MLC Kavita
प्रतिरूप फोटो
ANI

बीआरएस नेता ने आगे कहा कि यह दुखद है कि पिछड़े वर्ग की महिलाओं को महिला कोटा में आरक्षण नहीं दिया गया है और उन्होंने इस विधेयक को बिना आत्मा के शरीर बताया।

 तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की एमएलसी के. कविता ने बुधवार को लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पारित होने का स्वागत किया और कहा कि वह पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए लड़ेंगी।

विधान परिषद सदस्य (एमएलसी)कविता ने संसद के निचले सदन में विधेयक पारित होने पर देश की महिलाओं को शुभकामनाएं दीं। लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में एक तिहाई सीट पर महिलाओं को आरक्षण देने वाला विधेयक आज लोकसभा ने आमसहमति से से पारित कर दिया।

कविता ने ‘केंद्र द्वारा अगले चुनावों से महिला आरक्षण लागू नहीं करने’ को ‘निंदनीय करार दिया और कहा कि ऐसा करना संभव था। उनके कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में उनके हवाले से कहा गया, यह दुखद है कि महिलाओं को अगले पांच साल तक इंतजार करना होगा।

बीआरएस नेता ने आगे कहा कि यह दुखद है कि पिछड़े वर्ग की महिलाओं को महिला कोटा में आरक्षण नहीं दिया गया है और उन्होंने इस विधेयक को बिना आत्मा के शरीर बताया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़