अनूठे तरीकों से तमिलनाडु के मतदाताओं को दी गई रिश्वत
कानून प्रवर्तन अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकने के लिए आरके नगर विधानसभा सीट में वोटरों को रिश्वत देने के वास्ते राजनीतिक दलों और उनके शीर्ष नेताओं ने ‘‘अनूठे तरीके’’ अपनाए।
चुनाव आयोग की जांच में पाया गया कि चुनावी खर्चे पर नजर रखने वाले कानून प्रवर्तन अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकने के लिए आरके नगर विधानसभा सीट में वोटरों को रिश्वत देने के वास्ते राजनीतिक दलों और उनके शीर्ष नेताओं ने ‘‘अनूठे तरीके’’ अपनाए। मतदाताओं को संभावित प्रलोभनों की पेशकश के बारे में आयोग को कई शिकायतें मिलीं। इसमें टोकन, प्रीपेड फोन रिचार्ज कूपन, अखबार का सब्सक्रीप्सन, दूध के टोकन, बैंकों में ‘नो फ्रिल अकाउंट’ में रकम स्थानांतरण और मोबाइल नंबरों पर मोबाइल वैलेट पेमेंट जैसे अनूठे तरीके शामिल हैं।
आयोग ने मतदाताओं को रिझाने के लिये धन के इस्तेमाल के सबूत मिलने के कारण तमिलनाडु में 12 अप्रैल को आरके नगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपुचनाव को रद्द कर दिया। आयोग ने सोमवार रात अपने आदेश में कहा कि कुछ राज्यों ने चुनावों में धन बल की कुरीति से निपटने के लिए संसद द्वारा सांविधिक प्रावधानों से बचने के लिए एक से एक अनूठे तरीके अपनाए। आयोग ने कहा कि धन बांटने, उपहार वस्तु और आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सात अप्रैल तक 18,80,700 रूपये जब्त किये गए और 35 प्राथमिकी दर्ज की गयी।
अन्य न्यूज़