Maharashtra News । मुंबई में बम विस्फोट होने वाला है, मानसिक रोगी ने किया था पुलिस को फर्जी फोन कॉल
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 31 2023 2:09PM
अधिकारी ने बताया कि फोन करने वाले ने दावा किया कि मुंबई में बम विस्फोट होने वाला है और उसने फोन काट दिया। उन्होंने कहा कि जांच से पता चला कि कॉल एक मोबाइल फोन से की गई थी और उसकी लोकेशन का तुरंत पता लगा लिया गया।
मुंबई। मानसिक रोग से पीड़ित 32 वर्षीय एक व्यक्ति ने महाराष्ट्र पुलिस के नियंत्रण कक्ष को मुंबई में बम रखा होने की फर्जी कॉल की। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। अमरावती पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने कॉल करने वाले व्यक्ति को अमरावती में ढूंढ़ निकाला, लेकिन गिरफ्तारी नहीं की गई क्योंकि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ पाया गया।
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री की ऐसी निष्ठुरता देख पीड़ा होती है, Vinesh Phogat के पुरस्कार लौटाने पर Rahul Gandhi ने दी प्रतिक्रिया
उन्होंने कहा कि राजा पेठ थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने शनिवार शाम को राज्य पुलिस के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112 पर फोन किया। अधिकारी ने बताया कि फोन करने वाले ने दावा किया कि मुंबई में बम विस्फोट होने वाला है और उसने फोन काट दिया। उन्होंने कहा कि जांच से पता चला कि कॉल एक मोबाइल फोन से की गई थी और उसकी लोकेशन का तुरंत पता लगा लिया गया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी का मनोरोग उपचार चल रहा है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़