मुंबई निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति का शव ठाणे में नाले से मिला

Dead Body
creative common

अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और कपूरबावड़ी पुलिस ने फिलहाल दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच जारी है।

मुंबई के पवई निवासी 40 वर्षीय एक व्यक्ति का शव रविवार को ठाणे शहर में एक नाले से मिला। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि ठाणे महानगरपालिका के आपदा नियंत्रण कक्ष को शाम करीब साढ़े पांच बजे कोल्शेत के एक नाले में एक शव होने की सूचना मिली।

ठाणे महानगरपालिका के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि स्थानीय दमकलकर्मियों और नगर निगम कर्मचारियों ने व्यक्ति का शव बाहर निकाला, जिसकी पहचान राजू बंसी अखाड़े के रूप में हुई है।

प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, अखाड़े कोल्शेत क्षेत्र में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार से मिलने आए थे। अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और कपूरबावड़ी पुलिस ने फिलहाल दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़