ओडिशा में तीन अज्ञात महिलाओं के शव बरामद

dead body
Creative Common

पुलिस ने बताया कि रेलवे पटरी के पास एक महिला का पैर पड़ा मिला, जबकि दूसरी महिला का शव बरामद किया गया। जिला पुलिस ने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) इन मामलों की जांच कर रही है।

ओडिशा के कटक और बोलनगीर जिले में तीन अज्ञात महिलाओं के शव शुक्रवार को बरामद किए गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि कटक जिले के परमहंस इलाके के पास एक महिला का शव बरामद किया गया, जबकि दो महिलाओं का शव बोलनगीर जिले में रेलवे की पटरियों के पास मिला।

कटक के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जगमोहन मीना ने बताया कि परमहंस इलाके में एक महिला का शव मिला है और उसके चेहरे तथा गर्दन पर गहरे जख्म हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस को शव के पास से एक धारदार हथियार भी मिला है। मीना ने बताया, ‘‘शव के बाएं हाथ पर टैटू का निशान है।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस ने कटक जिले के सभी पुलिस थानों में गुमशुदा व्यक्तियों की मिली शिकायतों का सत्यापन करना शुरू कर दिया है। पुलिस ने बोलनगीर जिले के कांटाबांजी खंड के अंतर्गत एक गांव में रेलवे पटरियों के पास दो अज्ञात महिलाओं के शव बरामद किए हैं। उसने बताया कि यह हत्या का मामला भी हो सकता है।

पुलिस ने बताया कि रेलवे पटरी के पास एक महिला का पैर पड़ा मिला, जबकि दूसरी महिला का शव बरामद किया गया। जिला पुलिस ने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) इन मामलों की जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़