पटाखा गोदाम में विस्फोट में चार लोगों की मौत, कई घायल

Blast in  Cracker factory
[email protected] । Sep 20 2017 8:08AM

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने संगरूर के उपायुक्त को निर्देश दिया है कि घायलों से अस्पतालों में शुल्क नहीं वसूला जाए

चंडीगढ़। पंजाब के संगरूर जिले में मंगलवार शाम एक पटाखा गोदाम में जोरदार विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सुलार घराट में इमारत के भीतर छह लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है। फिलहाल, आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

आग की वजह से विस्फोट हुआ। डीएसपी (दिरबा) योगेश कुमार ने बताया, ‘‘गोदाम में विस्फोट के कारण इमारत की छत क्षतिग्रस्त हो गयी और उसके मलबे के भीतर कुछ लोग फंसे हो सकते हैं।’’ उपायुक्त अमर प्रताप सिंह विर्क ने बताया कि विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को पटियाला अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनमें से एक की हालत गंभीर है। 

 

संगरूर के एसएसपी मनदीप सिंह ने फोन पर बताया कि दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश हो रही है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने संगरूर के उपायुक्त को निर्देश दिया है कि घायलों से अस्पतालों में शुल्क नहीं वसूला जाए और इमारत से लोगों को निकालने के लिए समुचित व्यवस्था की जाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़