भाजपा के सोशल मीडिया योद्धाओं से बोले शाह, बंगाल में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने तक आराम नहीं करेंगे
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्येक मतदाता स्वतंत्र होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे। राज्य में अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं।
कोलकाता। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने से पहले भाजपा आराम नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि यह ‘लड़ाई’ केवल ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल की सत्ता से हटाने की नहीं है बल्कि राज्य को ‘सोनार बांग्ला’ बनाने की है। भाजपा के ‘सोशल मीडिया योद्धाओं’ को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘‘हम पश्चिम बंगाल में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने तक आराम नहीं करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्येक मतदाता स्वतंत्र होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे। राज्य में अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं।
इसे भी पढ़ें: मतुआ समुदाय के गढ़ बोले अमित शाह, घुसपैठियों को घुसने नहीं देंगे, शरणार्थियों को गले लगाएंगे
भगवा पार्टी के चाणक्य माने जाने वाले शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल की चुनावी जीत से ओडिशा, तेलंगाना और अन्य राज्यों में पार्टी के लिए रास्ता बनेगा जहां पर भाजपा सत्ता में नहीं है। उन्होंने भाजपा की सोशल मीडिया टीम को पश्चिम बंगाल की 10 करोड़ की आबादी में से दो करोड़ आबादी तक पार्टी के संदेशों एवं केंद्र की उपलब्धियों को पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया।
LIVE: - Shri @AmitShah addresses Social Media Volunteers Meet in Kolkata, West Bengal. #PoribortonInBengalhttps://t.co/m232Kab5S6
— BJP (@BJP4India) February 11, 2021
अन्य न्यूज़