मतुआ समुदाय के गढ़ बोले अमित शाह, घुसपैठियों को घुसने नहीं देंगे, शरणार्थियों को गले लगाएंगे
अमित शाह ने कहा कि हम सीएए लेकर आए, बीच में कोरोना आ गया। ममता दीदी कहने लगी कि ये झूठा वादा है.. हम जो कहते हैं वो करते हैं। जैसी ही ये वैक्सीनेशन का काम समाप्त होता है, जैसे ही कोरोना से मुक्ति मिलती है, आप सभी को नागरिकता देने का काम भाजपा सरकार करेगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मतुआ समुदाय बहुल इलाके के ठाकुरनगर की रैली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है। शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं दूसरी बार ठाकुरनगर की पवित्र धरती पर आया हूं। कुछ परिस्थितियों के कारण मेरा दौरा रद्द हो गया तो ममता दीदी बहुत खुश हो गई।अरे ममता दीदी अभी बहुत समय है अप्रैल तक, मैं बार-बार आऊंगा, जब तक आप चुनाव नहीं हारती तब तक आऊं।
इसे भी पढ़ें: ममता दीदी पर बरसे अमित शाह, बोले- कोविड-19 टीकाकरण समाप्त होने के बाद CAA को किया जाएगा लागू
जिसके बाद सीएए को लेकर बयान देते हुए अमित शाह ने कहा कि हम सीएए लेकर आए, बीच में कोरोना आ गया। ममता दीदी कहने लगी कि ये झूठा वादा है.. हम जो कहते हैं वो करते हैं। जैसी ही ये वैक्सीनेशन का काम समाप्त होता है, जैसे ही कोरोना से मुक्ति मिलती है, आप सभी को नागरिकता देने का काम भाजपा सरकार करेगी। अमित शाह ने कहा कि घुसपैठियों को घुसने नहीं देंगे शरणार्थियों को नागरिकता देकर गले लगायेंगे।
As soon as vaccination drive will conclude and we become Corona-free, the work of providing citizenship will be undertaken. CAA is Parliament's law, how can you stop it? Also, you will not be in a position to stop it: Union Home Minister Amit Shah in Thakurnagar #WestBengal pic.twitter.com/spDbEREBAv
— ANI (@ANI) February 11, 2021
अन्य न्यूज़