चुनावी बॉन्ड से संबंधित फैसले से BJP पर प्रभाव नहीं पड़ेगा, महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष Chandrashekhar Bawankule

Chandrashekhar Bawankule
प्रतिरूप फोटो
@cbawankule

बावनकुले ने पत्रकारों से कहा, “सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए। इसका भाजपा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि हम राजनीतिक सत्ता के माध्यम से पैसा हासिल नहीं करते। हमारे पास ऐसे संस्कार (मूल्य) नहीं हैं।” उन्होंने कहा, “जो लोग राजनीतिक सत्ता के जरिए भारी धन जुटाते हैं और इस पैसे का इस्तेमाल कर सत्ता में लौटते हैं, वे प्रभावित होंगे।”

मुंबई। भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने बृहस्पतिवार को कहा कि चुनावी बांड योजना को असंवैधानिक करार देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले से उनकी पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि वह राजनीतिक सत्ता के जरिये धन हासिल नहीं करती। उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद विपक्ष भाजपा पर निशाना साध रहा है क्योंकि चुनावी बॉन्ड योजना नरेन्द्र मोदी सरकार लेकर आई थी। 

बावनकुले ने पत्रकारों से कहा, “सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए। इसका भाजपा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि हम राजनीतिक सत्ता के माध्यम से पैसा हासिल नहीं करते। हमारे पास ऐसे संस्कार (मूल्य) नहीं हैं।” उन्होंने कहा, “जो लोग राजनीतिक सत्ता के जरिए भारी धन जुटाते हैं और इस पैसे का इस्तेमाल कर सत्ता में लौटते हैं, वे प्रभावित होंगे।” बावनकुले राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी के तीन उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करने के बाद विधानमंडल परिसर में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों के पास पर्याप्त संख्या बल है, लिहाजा चुनाव निर्विरोध होने की संभावना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़