भाजपा 21, 22, 23 और 24 मार्च को हर संसदीय क्षेत्र में करेगी मंथन : जम्वाल

 Jamwal

इन बैठकों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रभारी सौदान सिंह , प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना , सह प्रभारी संजय टंडन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप , संगठन महामंत्री पवन राणा विशेषरूप से उपस्थित रहेंगे तथा यह बैठक पूरे दिन की होगी ।

शिमला  भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा की चुनावी वर्ष 2022 के लिए भाजपा ने कमर कस ली है, भाजपा सगठन को मजबूत करने के लिए चारों संसदीय क्षेत्रों की बैठकें होने जा रही जा रही है लंबे समय से पार्टी वर्चुअल माध्यम से चल रही थी पर अब भाजपा एक्चुअल बैठके करेगी। इसी कड़ी में  21 , 22 , 23 और 24 मार्च , 2022 को सभी संसदीय क्षेत्रों में बैठको का आयोजन तय हुआ है।

 

इन बैठकों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रभारी सौदान सिंह , प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना , सह प्रभारी संजय टंडन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप , संगठन महामंत्री पवन राणा विशेषरूप से उपस्थित रहेंगे तथा यह बैठक पूरे दिन की होगी । संसदीय क्षेत्रशः बैठकों की तिथि , समय व स्थान कुछ इस प्रकार है, सबसे पहले हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की बैठक 21 मार्च , 2022 प्रातः 11:00 बजे मिलन पैलेस घुमारवीं में होने जा रही है , इसी प्रकार कांगड़ा संसदीय क्षेत्र की बैठक  22 मार्च , 2022 प्रातः 11:00  वूल फैडरेशन भवन , पालमपुर में होगी,  मण्डी संसदीय क्षेत्र की बैठक 23, मार्च 2022 प्रातः 11:00 बजे देव सदन , मण्डी और शिमला संसदीय क्षेत्र की बैठक 24, मार्च 2022 को प्रातः 11:00 बजे होटल कारा , नालागढ़ में होनी सुनिश्चित है।

 

इसे भी पढ़ें: पंजाब के बाद हिमाचल की बारी, सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

 

बैठक के कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में संबंधित संसदीय क्षेत्र के 2017 चुनाव के सभी प्रत्याशी , संबंधित संसदीय क्षेत्र के जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी एवं सह प्रभारी और संबंधित संसदीय क्षेत्र के मण्डल अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित रहेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने आईटीआई शाहपुर में राज्य के पहले ड्रोन पायलेट स्कूल का उद्घाटन किया

 

नगर निगम शिमला के चुनावों के लिए भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने कसी कमर : गौरव

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव कश्यप ने कहा की भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने आगामी नगर निगम शिमला और विधान सभा चुनावों के लिए कमर कस ली है।  हमारे मोर्चे ने विस्तारक योजना चलने का निर्णय लिया है जिससे हम अनुसूचित जाति वर्ग के लोगो को बूथ स्तर पर संपर्क करेंगे।

इसे भी पढ़ें: देश का भविष्य युवा पीढ़ी पर निर्भर हैः राज्यपाल

उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश के 7794 बूथों पर 11 अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की एक टोली का गठन करेंगे। 

इससे हमारे मोर्चे को बल मिलेगा जिससे संगठन और मजबूत होगा। उन्होंने कहा की शिमला नगर निगम चुनावों में अनुसूचित जाति मोर्चा एहम भूमिका निभाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़