शरद पवार के एक इशारे पर खाली हो जाएगी बीजेपी: नवाब मलिक
नवाब मलिक ने कहा कि अगर भाजपा सम्मान बचाना चाहती है तो वह देवेंद्र फडणवीस का इस्तीफा दिलवा दे। उन्होंने कहा कि तोड़फोड़ पर अगर उतर आई है बीजेपी तो हम उसका जवाब देंगे।
मुंबई के द ग्रैंड हयात होटल में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के विधायकों द्वारा सोनिया गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे के नाम का शपथ लिए जाने के बाद नवाब मलिक ने भाजपा पर करारा प्रहार किया है। नवाब मलिक ने कहा कि हमारे पास 170 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है।
NCP's Nawab Malik: BJP still has a chance to save its honour. Thorh forh par agar uttar aai BJP toh hum bhi uska jawab denge. Ajit Pawar is a part of our party, he is part of the Pawar family. We are trying that he comes back to NCP & admits his mistake. #Maharashtra pic.twitter.com/GWWFwExH9F
— ANI (@ANI) November 25, 2019
नवाब मलिक ने कहा कि अगर भाजपा सम्मान बचाना चाहती है तो वह देवेंद्र फडणवीस का इस्तीफा दिलवा दे। उन्होंने कहा कि तोड़फोड़ पर अगर उतर आई है बीजेपी तो हम उसका जवाब देंगे। मलिक ने दावा किया कि अगर शरद पवार इशारा देंगे तो बीजेपी टूट जाएगी। अजीत पवार हमारी पार्टी का हिस्सा हैं, वह पवार परिवार का हिस्सा हैं। हम कोशिश कर रहे हैं कि वह एनसीपी में वापस आए और अपनी गलती स्वीकार करे।
इसे भी पढ़ें: विधायकों की परेड में उद्धव ठाकरे ने कहा, अब हम बताएंगे शिवसेना क्या चीज है
वहीं शिवसेना के अब्दुल सत्तार ने कहा कि आज हमारे साथ 162 विधायक हैं। अगर बीजेपी के पास विधायक हैं तो उसे बताना चाहिए। जो तोड़फोड़ का प्रयास करेगा उसकी मुंडी तोड़ देंगे।
Abdul Sattar, Shiv Sena MLA: Aaj hamare sath 162 MLAs hai, agar BJP ke paas hai toh unhe batana chahiye. Jo torh-forh ka prayas karega hum uski mundi torh denge. #Maharashtra pic.twitter.com/03tMMCP7Qi
— ANI (@ANI) November 25, 2019
अन्य न्यूज़