राम मंदिर के नाम पर सिर्फ वोट चाहती है भाजपा: प्रमोद तिवारी

BJP wants only votes in name of Ram temple: Pramod Tiwari
[email protected] । Jun 27 2018 4:57PM

मंगलवार शाम वृन्दावन में ठा. बांकेबिहारी के दर्शन करने आए तिवारी ने कहा, ‘भाजपा पहले कहती थी कि पूर्ण बहुमत हासिल होने पर राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाएंगे।

मथुरा। उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने यहां कहा कि भारतीय जनता पार्टी राम मंदिर निर्माण के नाम पर वोट हासिल करना चाहती है इसीलिए उसे हर चुनाव से पहले राम मंदिर याद आ जाता है और फिर सत्ता हासिल कर लेने के बाद वह भूल जाती है। मंगलवार शाम वृन्दावन में ठा. बांकेबिहारी के दर्शन करने आए तिवारी ने कहा, ‘भाजपा पहले कहती थी कि पूर्ण बहुमत हासिल होने पर राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाएंगे। आज केंद्र व प्रदेश, दोनों ही जगह भाजपा की बहुमत वाली सरकार है। फिर भाजपा ने राम मंदिर के निर्माण के लिए कोई काम क्यों नहीं किया।

उन्होंने कहा, ‘‘अब जब लोकसभा का चुनाव आने वाला है तो भाजपा के नेताओं को एक बार फिर राम मंदिर निर्माण का मुद्दा याद आ गया है। उसे मंदिराइटिस की बीमारी है। अगर वह इस बारे में गंभीर होती तो क्या चार साल में इस संबंध में कोई प्रस्ताव नहीं ला सकती थी?’’ महागठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी 2019 में भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए सबको साथ लेकर चलने की रणनीति तैयार कर रहे हैं। उप्र में तीसरे नंबर पर होने के बाद भी सीटों का बंटवारा सभी दल मिल बैठकर करेंगे।’’ 

भाजपा नेता अरुण जेटली द्वारा इंदिरा गांधी की तुलना हिटलर से किए जाने के सवाल पर तिवारी ने कहा, ‘‘भाजपा में ही एक अटलबिहारी वाजपेयी हैं, जिन्होंने इंदिरा गांधी को संसद में ‘दुर्गा’ की संज्ञा दी थी और दूसरेजेटली हैं जो उन्हें उनके पीछे हिटलर बता रहे हैं। भाजपा के लोग ही पहलेयह तय कर लें कि जो अटल ने कहा, वह सही था। या फिर जो उनके आज के नेता कह रहे हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़