'भाजपा की सोच ने मणिपुर में लगाया आग', Rajasthan में बोले Rahul Gandhi- अगर प्रधानमंत्री चाहें तो...

rahul gandhi
ANI
अंकित सिंह । Aug 9 2023 5:45PM

बांसवाड़ा की रैली में कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा का कहना है कि जो लोग जंगलों में रहते हैं वे वनवासी हैं और आप ओरिजनल (मूल) निवासी नहीं हैं... यह आदिवासियों का अपमान है। उन्होंने कहा कि वे (भाजपा) आपको वनवासी कहते हैं और फिर आपकी जमीन छीनकर अडाणी’ को दे देते हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज चुनावी राज्य राजस्थान दौरे पर है। मानगढ़ धाम (बांसवाड़ा) में रैली करते हुए उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की सोच ने मणिपुर में आग लगा दी; तीन-चार महीने से मणिपुर जल रहा है... लोग मारे जा रहे हैं, बच्चे मारे जा रहे हैं... महिलाओं से बलात्कार हो रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि आदिवासियों को उनका हक मिले, उनके सपने पूरे हों। बांसवाड़ा की रैली में कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा का कहना है कि जो लोग जंगलों में रहते हैं वे वनवासी हैं और आप ओरिजनल (मूल) निवासी नहीं हैं... यह आदिवासियों का अपमान है। उन्होंने कहा कि वे (भाजपा) आपको वनवासी कहते हैं और फिर आपकी जमीन छीनकर अडाणी’ को दे देते हैं। 

इसे भी पढ़ें: 'लोगों को गुमराह करने के लिए लाया गया अविश्वास प्रस्ताव', Amit Shah बोले- देश को PM Modi पर भरोसा

इंदिरा गांधी का जिक्र

अपने संबोधन की शुरूआत में राहुल ने कहा कि आदिवासियों ने अंग्रेजों से लड़ाई में हिंदुस्तान के लिए जो कुर्बानी दी, उसके लिए मैं आदिवासी समाज का दिल से धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि जब मैं छोटा था, मेरी दादी इंदिरा गांधी जी ने मुझे एक किताब दी। उस किताब का नाम 'तेंदू-एक आदिवासी बच्चा' था। यह किताब एक आदिवासी बच्चे की जिंदगी के बारे में थी। जब मैनें दादी से पूछा कि- दादी, आदिवासी शब्द का मतलब क्या है? उन्होंने कहा कि- ये हिन्दुस्तान के पहले निवासी हैं। ये जो हमारी जमीन है, जिसको आज हम भारत कहते हैं; यह जमीन उन आदिवासियों की है। संसद में अपने संबोधन का जिक्र करते हुए गांधी ने कहा, ‘‘अपने भाषण में मैंने कहा कि हिंदुस्तान एक आवाज है... हर नागरिक की आवाज है... आदिवासियों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं और बाकी सबकी आवाज है... और जहां भी भाजपा के लोग जाते हैं हिंदुस्तान की आवाज को चुप कराने, दबाने की कोशिश करते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: Sansad TV पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, Manipur पर राहुल गांधी 15 मिनट 42 सेकेंड तक बोले लेकिन सिर्फ...

मोदी पर निशाना

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मैंने संसद में बोला कि मणिपुर में भारत माता की हत्या हुई है। भाजपा की विचारधारा ने मणिपुर में भारत माता की हत्या की। वहां तीन-चार महीने से आग लगी है। अगर प्रधानमंत्री चाहें तो दो-तीन दिन में उस आग को बुझा सकते हैं। अगर प्रधानमंत्री हिंदुस्तान की सेना को कहते हैं कि इस आग को दो दिन में बुझा दो, सेना इस आग को बुझा देगी। मगर प्रधानमंत्री इस आग को जलाए रखना चाहते हैं उन्होंने ही तो बांटा है मणिपुर को। ऐसा लगता है कि मणिपुर हिंदुस्तान का भाग ही नहीं, राज्य ही नहीं। प्रधानमंत्री ने एक शब्द भी नहीं बोला।’’ साथ ही राहुल गांधी ने भाजपा द्वारा आदिवासियों के लिए ‘वनवासी’ शब्द के उपयोग की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘वे कहते हैं कि आप आदिवासी नहीं वनवासी हैं। मतलब आप इस देश के ओरिजिनल (मूल) मालिक नहीं हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़