सिसोदिया के पदयात्रा पर BJP का तंज, पाठशाला से मधुशाला तक के अपने घोटालों पर देना होगा जवाब

Virendra Sachdeva
ANI

सचदेवा ने कहा है की मनीष सिसोदिया अपने विधायकों एवं पार्षदों से मीटिंग करके उनको चुनाव के लिए सक्रिय करने का प्रयास कर रहे हैं पर बेहतर होता की पहले वह अपने इन साथी जनप्रतिनिधियों से पूछते की दिल्ली में सामान्य सिविक रखरखाव क्यों ठप्प है, क्यों ऐसी स्थिती बन गई है की हर ओर भ्रष्टाचार हावी है।

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की जेल से छूटने के बाद से मनीष सिसोदिया द्वारा दिखाई जा रही राजनीतिक तेज़ी को देख दिल्ली वाले स्तब्ध हैं। सचदेवा ने कहा है की मनीष सिसोदिया अपने विधायकों एवं पार्षदों से मीटिंग करके उनको चुनाव के लिए सक्रिय करने का प्रयास कर रहे हैं पर बेहतर होता की पहले वह अपने इन साथी जनप्रतिनिधियों से पूछते की दिल्ली में सामान्य सिविक रखरखाव क्यों ठप्प है, क्यों ऐसी स्थिती बन गई है की हर ओर भ्रष्टाचार हावी है।

इसे भी पढ़ें: Delhi में तिरंगा तो आतिशी ही फहराएंगी, लेकिन केजरीवाल के पत्र पर तिहाड़ जेल ने उठा दिए सवाल

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की वास्तविकता यह है की भ्रष्टाचार घोटालों के अभियुक्त अरविंद केजरीवाल हों या मनीष सिसोदिया दोनों अपने विधायकों पार्षदों से प्रशासकीय अव्यवस्था पर, भ्रष्टाचार पर सवाल पूछने में असमर्थ हैं क्योंकि उन्हे सत्ता में बने रहने के लिए उनके समर्थन की जरुरत है अब उसके बदले में वह जो मर्जी लूट खसौट करें। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की मीडिया से मिल रही जानकारी अनुसार मनीष सिसोदिया अगले कुछ दिनों में पदयात्रा के माध्यम से लोगों के बीच जाने वाले पर हम यह समझने में असमर्थ हैं की क्या मुंह लेकर वह लोगों के बीच जायेंगे।

इसे भी पढ़ें: Chai Par Sameeksha: बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है उसको देखते हुए भारत को क्या सावधानी बरतनी चाहिए

मनीष सिसोदिया जहाँ भी पदयात्रा में लोगों के बीच जायेंगे वहाँ लोग उनसे पाठशाला रूम स्कैम से लेकर मधुशाला शराब पॉलिसी तक के उनने घोटालों पर जवाब मांगेंगे पर वह जवाब नही दे पायेंगे। सचदेवा ने कहा है की जनता के बीच जाने पर मनीष सिसोदिया को इस मानसून में अप्रत्याशित जलजमाव संकट, जलजमाव एवं बिजली करंट से अब तक हुईं 32 मौतों पर भी जवाब देना होगा। सचदेवा ने कहा है की मनीष सिसोदिया जहाँ भी जायेंगे उन्हे स्थानीय नागरिकों, व्यपारिक संसथाओं के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं के तल्ख सवालों का जवाब देना होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़