'पिछले 15 सालों में MCD को भाजपा ने किया बर्बाद', मनीष सिसोदिया बोले- दिल्ली को कूड़े से करेंगे मुक्त

Manish Sisodia
ANI
अंकित सिंह । Nov 9 2022 2:18PM

मनीष सिसोदिया पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में पहुंचे थे जहां पर लैंडफिल साइट का उन्होंने दौरा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि गाजीपुर में कूड़े के ढेर की ऊंचाई कम हो गई है। इसी कारण नगर निगम की ओर से कचरा उठाकर आसपास के इलाकों में फेंका जा रहा है।

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर राजनीतिक वार पटवार का दौर जारी है। इन सबके बीच आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कहा कि भाजपा ने पिछले 15 सालों में दिल्ली नगर निगम को पूरी तरीके से बर्बाद कर दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भाजपा ने दिल्ली को बर्बाद किया है। आज दिल्ली में हर जगह कूड़ा देखने को मिलता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की वजह से एमसीडी में पूरी तरीके से अव्यवस्था है। आम आदमी पार्टी एमसीडी में आई तो दिल्ली को कूड़ा मुक्त कर देगी। आपको बता दें कि एमसीडी चुनाव में राष्ट्रीय राजधानी में गंदगी को आम आदमी पार्टी बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है। 

इसे भी पढ़ें: 'अब MCD में भी झाड़ू चलेगी', भाजपा पर मनीष सिसोदिया का निशाना, बोले- 17 सालों का हिसाब देना होगा

दरअसल, मनीष सिसोदिया पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में पहुंचे थे जहां पर लैंडफिल साइट का उन्होंने दौरा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि गाजीपुर में कूड़े के ढेर की ऊंचाई कम हो गई है। इसी कारण नगर निगम की ओर से कचरा उठाकर आसपास के इलाकों में फेंका जा रहा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भाजपा ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए गाजीपुर कूड़ा पहाड़ से कूड़ा आसपास की ख़ाली जगहों पर फैला दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कोशिश ये दिखाने की थी कि पहाड़ की ऊँचाई कम हो गई है। लेकिन इससे मंडी की दीवार गिर गई। शुक्र है किसी की जान नही गई। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली MCD चुनाव का ऐलान, 4 दिसंबर को होंगे सभी सीटों पर मतदान, 7 को आएंगे नतीजे

इसके साथ ही सिसोदिया ने यह भी कहा कि दिल्ली को कचरा मुक्त करने के लिए भाजपा के पास मजबूत इरादे नहीं है। सिसोदिया ने कहा, चार दिसंबर को होने वाले निगम चुनाव में लोग स्वच्छ दिल्ली के लिए ‘‘भाजपा का कचरा’’ साफ करने के लिए ‘‘झाडू’’ (आप) को वोट देंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद एक इंजीनियर हैं और सावधानीपूर्वक योजना बनाते हैं। दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में दिल्ली से ढलाव घर और कचरे के ढेर हटाने की योजना बनायी है। सिसोदिया ने गाज़ीपुर इलाके में कूड़े के ढेर (लैंडफिल साइट) की परिधि में क्षेत्र का एक चक्कर लगाया और कुछ स्थानीय लोगों से बात की, जिन्होंने उनसे स्वच्छ पेयजल और कूड़े से आने वाली दुर्गंध आदि समस्याएं साझा कीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़