पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा का हंगामा, राज्यपाल के अभिभाषण का किया विरोध
सदन में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि आज से विधानसभा सत्र शुरू हुआ है और राज्यपाल के अभिभाषण में पश्चिम बंगाल में चल रही हिंसा के बारे में उल्लेख नहीं था इसलिए हम लोगों ने विधानसभा में प्रदर्शन किया।
पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा सत्र की शुरुआत हुई। इस दौरान भाजपा ने जमकर हंगामा मचाया। पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा की ओर से राज्यपाल जगदीप धनकड़ के संबोधन का विरोध किया गया। चुनाव बाद हिंसा के मुद्दे पर विपक्षी भाजपा के हंगामे की वजह से राज्यपाल जगदीप धनखड़ को अपना भाषण बीच में ही समाप्त करना पड़ा। भाजपा विधायकों ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा किया और 'भारत माता की जय' के नारे भी लगाए।
आज से विधानसभा सत्र शुरू हुआ है और राज्यपाल के अभिभाषण में पश्चिम बंगाल में चल रही हिंसा के बारे में उल्लेख नहीं था इसलिए हम लोगों ने विधानसभा में प्रदर्शन किया। उनके अभिभाषण में कोलकाता में हुए फर्जी वैक्सीनेशन के बारे में भी उल्लेख नहीं है: सुवेंदु अधिकारी, बीजेपी pic.twitter.com/1dFupZfAti
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2021
सदन में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि आज से विधानसभा सत्र शुरू हुआ है और राज्यपाल के अभिभाषण में पश्चिम बंगाल में चल रही हिंसा के बारे में उल्लेख नहीं था इसलिए हम लोगों ने विधानसभा में प्रदर्शन किया। उनके अभिभाषण में कोलकाता में हुए फर्जी वैक्सीनेशन के बारे में भी उल्लेख नहीं है।
अन्य न्यूज़