Madhya Pradesh Elections के लिए BJP ने जारी किया संकल्प पत्र, नड्डा बोले- हम जनता से किए वादों को नहीं भूलते

bjp mp manifesto
ANI
अंकित सिंह । Nov 11 2023 3:17PM

जेपी नड्डा ने कहा कि समय के साथ साथ घोषणा पत्र की महत्ता धीरे धीरे घटती गई है। क्योंकि राजनीतिक दलों ने पहले लुभाने और फिर फिर भुलाने का काम किया है। लेकिन भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है, जिसने इस डॉक्यूमेंट को अपने रोडमैप का जरिया बनाया है और इसे जमीन पर उतारने का काम भी किया है। ये हमारा ट्रैक रिकॉर्ड है।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार को मध्य प्रदेश चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया। भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और राज्य भाजपा प्रमुख वीडी शर्मा सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में यह जारी किया गया। बीजेपी के घोषणापत्र में गरीब परिवारों की लड़कियों को पोस्ट ग्रेजुएशन तक मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया गया है। सत्तारूढ़ दल ने गेहूं की खरीद 2,700 रुपये और धान की खरीद 3,100 रुपये प्रति क्विंटल करने का भी वादा किया। जेपी नड्डा ने कहा कि समय के साथ साथ घोषणा पत्र की महत्ता धीरे धीरे घटती गई है। क्योंकि राजनीतिक दलों ने पहले लुभाने और फिर फिर भुलाने का काम किया है। लेकिन भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है, जिसने इस डॉक्यूमेंट को अपने रोडमैप का जरिया बनाया है और इसे जमीन पर उतारने का काम भी किया है। ये हमारा ट्रैक रिकॉर्ड है।

इसे भी पढ़ें: 'कांग्रेस ने हमेशा किया भारतीय संस्कृति का अपमान', Amit Shah बोले- कपड़ा फाड़ राजनीति मध्य प्रदेश का नहीं कर सकती भला

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में चाहे वो मध्य प्रदेश का विकास हो या अन्य किसी प्रदेश के विकास की बात हो, उसके मुल में हमेशा गरीब कल्याण की बात होती है। गरीबों के सशक्तिकरण के लिए हमारा मंत्र है - रिफार्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म। उन्होंने कहा कि 2003 में मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास की दर 0.61% थी, जो आज भाजपा सरकार के 20 साल के कार्यकाल में बढ़कर 24% हो चुकी है। 2003 में यहां 4,231 हेक्टेयर जमीन की ही सिंचाई हो पाती थी, जो आज बढ़कर 16,284 हेक्टेयर हो चुकी है। उन्होंने वादा किया कि इस बार के संकल्प पत्र में 1 करोड़ 30 लाख बहनों को आर्थिक सहायता के साथ साथ हम घर की सुविधा की सुविधा भी देंगे। गांव की बहनों को लखपति बनाने के लिए Special Training & Skill Development का काम हम शुरू करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh: Rahul Gandhi का PM Modi पर प्रहार, बोले-वह लाखों का सूट पहनते हैं, मैं सिर्फ सफेद टी-शर्ट में हूं

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि गेहूं की खरीद हम 2,700 रुपये प्रति क्विंटल और धान की खरीद हम 3,100 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से करेंगे। जनजातीय समुदाय के सशक्तिकरण के लिए हम 3 लाख करोड़ रुपये खर्च करेंगे। तेंदूपत्ता के लिए 4,000 हजार रुपये प्रति मानक बोरा देने का काम हम करेंगे। हर ST ब्लॉक में एकलव्य विद्यालय बनाया जाएगा। हर ST ब्लॉक में मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय हमने किया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "कांग्रेस ने टिप्पणी की कि भाजपा 'नरक चतुर्दशी' के दिन अपना संकल्प पत्र क्यों ला रही है। कांग्रेस के नेताओं को भारत के इतिहास या भारत की संस्कृति का कोई ज्ञान नहीं है... हमारी एक बहन (प्रियंका गांधी वाड्रा) आती हैं और भगवान राम को 13 साल के वनवास के लिए भेजती हैं।" पार्टी ने कहा है कि हम 6 एक्सप्रेसवे बनाएंगे। रीवा, सिंगरोली और शहडोल में एयरपोर्ट बनाएंगे। उज्ज्वला और लाडली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़