Rajasthan Elections: BJP ने जारी की पांचवी लिस्ट, वसुंधरा समर्थकों का टिकट कटा, 15 उम्मीदवारों को मिली जगह

bjp
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

इस लिस्ट में दो उम्मीदवारों की टिकट बदले गए हैं। भाजपा ने युवा उम्मीदवार उपेन यादव को मैदान में उतारा है जो बेरोजगार युवाओं को एकजुट कर लड़ाई लड़ने में माहिर है। उनके अलावा कोलायत से देवी सिंह भाटी की बहू की जगह उनके पोते को भाजपा ने मैदान में उतारा है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी पार्टियों जुटी हुई है। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भी रविवार को अपनी पांचवी उम्मीदवार की सूची जारी कर दी है जिसमें 15 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।

इस लिस्ट में दो उम्मीदवारों की टिकट बदले गए हैं। भाजपा ने युवा उम्मीदवार उपेन यादव को मैदान में उतारा है जो बेरोजगार युवाओं को एकजुट कर लड़ाई लड़ने में माहिर है। उनके अलावा कोलायत से देवी सिंह भाटी की बहू की जगह उनके पोते को भाजपा ने मैदान में उतारा है। इसके अलावा जयपुर में वसुंधरा राजे के करीबी बाबू सिंह राठौड़, प्रहलाद गुंजल और विजय बंसल को भी पार्टी ने टिकट दिया है। भाजपा ने अपनी पांचवी लिस्ट में कई उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।

इन्हें मिला टिकट

बीजेपी की पांचवीं लिस्ट में हनुमानगझड से अमित चौधरी, कोलायत से अंशुमान सिंह भाटी, सरदारशहर से राजकुमार रिणवा, शाहपुरा से उपेन यादव, सिविल लाइन्स से गोपाल शर्मा, किशनपोल से चंद्रमोहन बटवाड, आदर्शनगर से रवि नय्यर, भरतपुर से विजय बंसल, राजखेरा से नीरजा अशोक शर्मा, मसूदा से अभिषेक सिंह, शेरगढ़ से बाबू सिंह राठौड़, मावली से केजी पालीवाल, पिपल्दा से प्रेमचंद गोचर, कोटा उत्तर से प्रह्लाद गुंजल, बारां अटरू (अजा) राधेश्याम बैरवा को टिकट देकर मैदान में उतारा है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा पांच लिस्ट जारी कर चुकी है। राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 197 सीटों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका है। अब महज 3 सीटें बची है जिन पर उम्मीदवारों का ऐलान होना बाकी है। इसमें धौलपुर जिले की बाड़ी सीट बाड़मेर जिले की बाड़मेर और पचपदरा सीट शामिल है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़