भाजपा ने डीडीसी चुनावों के लिए जारी किया घोषणा पत्र, 70 हजार नौकरियों और औद्योगिक विकास का वादा
भाजपा ने घोषणापत्र में कहा कि ‘जम्मू कश्मीर के दुश्मनों को पहचान लिया गया है और पत्थरबाजी का समय समाप्त हो गया है।’
जम्मू। भाजपा ने बृहस्पतिवार को आगामी जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया जिसमें स्थानीय लोगों को शत प्रतिशत आरक्षण के साथ 70 हजार नौकरियों का वादा किया गया है। घोषणापत्र में निजी क्षेत्र में रोजगार सुनिश्चित करने, उद्योगों के अनुकूल नीतियां लाने तथा जम्मू कश्मीर में स्वच्छ, पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन का वादा भी किया गया है।
इसे भी पढ़ें: भाजपा ने जम्मू में तीन कार्यकर्ताओं को किया निष्कासित, जानिए उनके नाम
भाजपा ने घोषणापत्र में कहा कि ‘जम्मू कश्मीर के दुश्मनों को पहचान लिया गया है और पत्थरबाजी का समय समाप्त हो गया है।’ इसमें अतिक्रमण करने वालों से जमीन मुक्त कराने और हिंसा तथा आतंकवाद के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति रखने की बात भी कही गयी है।
#DDCElections#JKWithBJP
— BJP Jammu & Kashmir (@BJP4JnK) November 26, 2020
J&K BJP Election Manifesto for DDC Election.@ImRavinderRaina @AshokKoul59 @ianuragthakur @tarunchughbjp pic.twitter.com/r3n0R3No8A
अन्य न्यूज़