Prabhasakshi NewsRoom: PM Modi के नेतृत्व में BJP आज संसद से सड़क तक लगा रही नारा- भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण भारत छोड़ो

BJP protest
ANI

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में देश में भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई थी और इस आंदोलन ने अंग्रेजों से आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। आंदोलन शुरू होने के पांच वर्ष बाद 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ में भाग लेने वाले लोगों को आज श्रद्धांजलि अर्पित की और महात्मा गांधी द्वारा शुरू किए गए इस आंदोलन को याद करते हुए कहा कि भारत अब भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण के खिलाफ एक स्वर में बोल रहा है। मोदी ने विपक्ष पर परोक्ष रूप से ऐसे समय में निशाना साधा है जब सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी इसी तर्ज पर देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। हम आपको बता दें कि संसद परिसर में भाजपा सांसदों ने 'भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, वंशवाद भारत छोड़ो' और 'तुष्टीकरण भारत छोड़ो' के नारे लगाए। इसके अलावा भाजपा की प्रदेश इकाइयां आज विभिन्न आयोजन कर भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण भारत छोड़ो अभियान को आगे बढ़ा रही हैं। संसद परिसर में सुबह भाजपा सांसद महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष एकत्रित हुए और नारेबाजी की।

हम आपको यह भी याद दिला दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में देश में भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई थी और इस आंदोलन ने अंग्रेजों से आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। आंदोलन शुरू होने के पांच वर्ष बाद 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था।

इसे भी पढ़ें: No-Confidence Motion: सरकार को मिला BJD का साथ, पिनाकी मिश्रा बोले- कांग्रेस जीतते हुए हारने में माहिर है

दूसरी ओर, भाजपा की ओर से इस मुद्दे पर बुधवार सुबह एक प्रेस कांफ्रेंस भी की गयी। इसे संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि परिवारवाद आदतन अलोकतांत्रिक और गैर-जिम्मेदार होता है। उन्होंने कहा कि इसीलिए I.N.D.I.A गठबंधन को 'घमंडिया' कहा गया है। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अगर देश के लोकतांत्रिक अस्तित्व को बचाना है तो इन तीनों को भारत छोड़ना होगा।


मोदी की गारंटी

हम आपको यह भी बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र में सत्तारुढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सांसदों के साथ बातचीत में अपनी सरकार के कई कल्याणकारी कदमों को रेखांकित किया और उनसे कहा कि वे लोगों को बताएं कि यह 'मोदी की गारंटी' है कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाते रहेंगे। सूत्रों ने कहा कि उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए सत्तारुढ़ गठबंधन की रणनीति को आकार देने के लिए भाजपा नीत राजग के देशभर के सांसदों के साथ बातचीत के हिस्से के तहत सोमवार को गुजरात के सांसदों के साथ एक बैठक में यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपनी बात रखने के लिए किसानों को 6,000 रुपये के वार्षिक प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण, आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य बीमा और उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन सहित अन्य कार्यक्रमों का उल्लेख किया। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने सांसदों से कहा कि वे लोगों के बीच जाएं और उन्हें यह बताएं कि कहा कि ये सब कल्याणकारी योजनाएं आगे भी जारी रहेंगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह 'मोदी की गारंटी' है। राजग सांसदों के साथ अपनी बातचीत जारी रखते हुए प्रधानमंत्री ने मंगलवार को दो अलग-अलग बैठकों में राजस्थान, गोवा और महाराष्ट्र के सांसदों को संबोधित किया। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने सत्तारुढ़ गठबंधन के सांसदों को क्षेत्रवार 11 समूहों में विभाजित किया है और मोदी उन सभी को संबोधित करने वाले हैं। मंगलवार की बैठकों के साथ, उन्होंने 10 समूहों को संबोधित किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़