बीजेपी सांसद ने पहले हेलमेट लगाने की ली शपथ, फिर हुए बिना हेलमेट के स्कूटी पर सवार
विधायकों के साथ सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। उन्होंने यातायात सप्ताह के चलते एक तरफ तो शपथ ले ली और दूसरी तरफ शपथ को तोड़ते नजर आए। ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हुए बगैर हेलमेट पहने स्कूटी चलाते दिखे।
भोपाल। मध्य प्रदेश के खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सांसद ने यातायात सप्ताह के दौरान खुद हेलमेट लगाने के लिए शपथ ली। और वहां मौजूद लोगों को भी यातायात नियमों का पालन कराने की शपथ दिलाई। लेकिन उसके कुछ देर बाद ही सांसद बिना हेलमेट के बिना स्कूटी पर सवार होकर एक कार्यक्रम जाते दिखे।
दरअसल वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह विधायकों के साथ सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। उन्होंने यातायात सप्ताह के चलते एक तरफ तो शपथ ले ली और दूसरी तरफ शपथ को तोड़ते नजर आए। ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हुए बगैर हेलमेट पहने स्कूटी चलाते दिखे।
इसे भी पढ़ें:बीजेपी के केंद्रीय मंत्री का विवादित बयान, सड़क की तुलना बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के गालों से की
इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल पर पलटवार किया है। यूथ कांग्रेस के मीडिया अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने कहा कि बीजेपी करती कुछ और है और कहती कुछ और। बीते 17 सालों में बीजेपी ने जितने भी वादे किए हैं उन्हें निभाने में वह नाकाम रही है। और इसी का उदाहरण आज सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने भी दिया। झूठे वादे झूठे दिलासे देना बीजेपी का काम है।
आपको बता दें कि ज्ञानेश्वर पाटिल पिछले साल हुए खंडवा लोकसभा उपचुनाव में सांसद चुने गए हैं। वे पहली बार संसद पहुंचे है। पिछले साल भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान का कोरोना के चलते निधन हो गया था। जिसके बाद इस सीट पर लोकसभा उपचुनाव कराया गया।
अन्य न्यूज़